WTC 2023 : ट्रेविस हेड के नाम दर्ज हुआ बड़ा कीर्तिमान, दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Two
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Two

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंग्लैंड के केनिंग्टन ओवल (The Oval) में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final) का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) 163 रनों की शानदार पारी खेल दी। ऑस्ट्रेलिया के इस आक्रमक बल्लेबाज ने अपनी शतकीय पारी से न सिर्फ अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है, बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं।

ट्रेविस हेड ने बड़ा शतक लगाकर बनाया रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की ओर से किसी न्यूट्रल वेन्यू पर सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाने वालों की लिस्ट में ट्रेविस हेड अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अभी तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से न्यूट्रल वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन वॉरेन बार्डस्ले ने बनाए थे।

जैसा कि हमने पहले बताया कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर और पहला नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वॉरेन बार्डस्ले का है। उन्होंने सन् 1912 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के लॉर्ड्स में 164 रनों की पारी खेली थी। उनके बाद दूसरे नंबर पर अब ट्रेविस हेड का नाम आ गया है। हेड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच में भारत के खिलाफ इंग्लैंड के केनिंग्टन ओवल में 163 रनों की पारी खेली है।

तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है। रिकी पोंटिंग ने 2002 में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई के शारजाह में 150 रनों की पारी खेली थी। वहीं, रिकी पोंटिंग ने ही 2002 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 141 रनों की एक शतकीय पारी खेली थी। इस तरह से इस लिस्ट के तीसरे और चौथे नंबर पर रिकी पोंटिंग का नाम मौजूद है।

इस लिस्ट में पांचवां नाम ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टेस्ट ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख़्वाजा का है। उन्होंने 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई के दुबई में 141 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से न्यूट्रल वेन्यू पर खेली गई पांचवीं सबसे बड़ी टेस्ट पारी है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment