WTC 2023 : केएस भरत या इशान किशन? हरभजन सिंह ने दी अपनी राय, जडेजा-अश्विन के बारे में भी रखा अपना पक्ष 

KS Bharat and Ishan Kishan, WTC Final 2023 (Image - Twitter)
विकेटकीपर और स्पिनर्स के मामले में हरभजन ने दी अपनी राय

भारत के पूर्व क्रिकेटर और महान स्पिनर्स में से एक हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच में इशान किशन (Ishan Kishan) को नहीं बल्कि केएस भरत (KS Bharat) को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल करेगी। हरभजन का कहना है कि केएस भरत पिछले कुछ वक्त से लगातार भारतीय टीम के साथ खेल रहे हैं, इसलिए उन्हें ही फाइनल मैच खेलने का मौका मिलने की उम्मीद है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच 7 जून के लंदन के ओवल में शुरू होने जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, लेकिन भारतीय टीम में सबसे बड़ी समस्या विकेटकीपर को लेकर है। भारतीय स्क्वॉड में केएस भरत और इशान किशन के रूप में विकेटकीपिंग के लिए दो विकल्प मौजूद हैं।

विकेटकीपर और स्पिनर्स के मामले में हरभजन ने दी अपनी राय

केएस भरत ने फरवरी में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 6 पारियों में 20.20 की औसत से 101 रन बनाए हैं। उधर, इशान किशन ने अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू भी नहीं किया है। हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि,

"मुझे नहीं लगता कि वो (इशान किशन) को शुरुआती प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए क्योंकि केएस भरत पिछले कुछ वक्त से लगातार खेलते हुए आ रहे हैं। अगर ऋद्धिमान साहा होते तो मैं उनके बारे में सोचता क्योंकि उनके पास ज्यादा अनुभव है और वह एक बेहतर विकेटकीपर हैं। अगर केएल राहुल फिट होते तो मैं उन्हें उनकी (केएस भरत) की जगह नंबर 5 या 7 पर खिलाना चाहता क्योंकि वह एक परफेक्ट ओपनर हैं, और कीपिंग भी कर सकते हैं।"

विकेटकीपर के अलावा भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक और बात की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है कि फाइनल मैच में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के रूप में दो स्पिनर को खेलना चाहिए या फिर 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना चाहिए। इसके बारे में बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि,

"यह पिच पर निर्भर करता है। अगर पिच पर घास कम है और धूप निकली हुई है तो दो स्पिनर्स के साथ खेलना चाहिए और अगर ऐसा नहीं है तो तीन सीमर्स के साथ रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को खेलना चाहिए जो न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications