WTC Final: ‘जैसा कहा वैसा हुआ’, पोंटिंग ने की गजब की भविष्यवाणी, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Two
पोंटिंग की भविष्यवाणी हुई सच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC FINAL) मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए। इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 5 विकेट पर 151 रन है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत होते जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रहे रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की भविष्यवाणी चंद मिनटों में सच साबित होते नजर आ रही है।

पोंटिंग की भविष्यवाणी हुई सच

आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पोंटिंग से ये सवाल किया गया कि ओवल की इस अन इवेन बॉन्स वाली पिच पर ऑस्ट्रेलिया के ओर से कौन सा गेंदबाज की बॉलर होगा। पोंटिंग ने इसका जवाब देते हुए कैमरन ग्रीन का नाम लिया और बताया कि उनके लंबाई का फायदा उन्हें यहां मिल सकता है। वहीं पोंटिंग के जवाब के 6 मिनट बाद कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के लिए 14वां ओवर करने आएं उन्होंने अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर चेतेश्वर पुजार को बोल्ड कर दिया। अब पोंटिंग के इस भविष्यवाणी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पोंटिंग ने जिस भरोसे के साथ ग्रीन का नाम लिया ग्रीन भी उस भरोसे पर खरे उतरे और भारत के दिग्गज बल्लेबाज पुजारा को पवेलियन की राह दिखाई।

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का पहला भारत के भारी नजर आ रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 318 रन पीछे है। भारतीय टीम के लिए अभी क्रीज पर अजिंक्य रहाणे और केएस भरत बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया को अगर इस मैच में वापसी करनी है तो इन दोनों बल्लेबाजों को तीसरे दिन बड़ी पारी खेलनी होगी। अगर ये दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए तो टीम इंडिया के हाथ से आईसीसी की एक और ट्रॉफी दूर हो जाएगी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment