WTC Final : सचिन तेंदुलकर ने भारत की करारी हार पर दी तीखी प्रतिक्रिया, समझ से परे बताया टीम इंडिया का फैसला

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने लंदन के ओवल मैदान में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) को 209 रनों से मात देकर इस चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी की सभी ट्राॅफी अब अपने नाम कर ली है, और वो ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम भी बन गयी है।

ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली इस करारी हार के बाद भारतीय टीम के समर्थक और पूर्व खिलाड़ी काफी निराश है, और अपने- अपने तरीके से इस हार का कारण टटोल रहे है। इन सभी के बीच, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी टीम इंडिया की इस शिकस्त पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है, और इस मैच में रविचंद्रन अश्विन को ना खेलाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

प्लेइंग 11 से अश्विन बाहर करना मेरी समझ से बाहर- सचिन तेंदुलकर

सचिन ने ट्विटर पर लिखते हुए सबसे पहले तो ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की जीत की बधाई दी और स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को उनकी शानदार पारी के लिए सराहा। सचिन ने आगे भारत की हार का विशलेषण किया और रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 में ना रखने पर हैरानी जताई। सचिन ने कहा,

WTC फाइनल जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने मैच के पहले ही दिन गेम का रुख अपनी ओर करने के लिए एक मजबूत नींव रख दी थी। भारत को इस मैच में बने रहने के लिए अपनी पहली पारी में लंबी और बड़ी बल्लेबाजी करने की जरुरत थी, मगर वो ऐसा नहीं कर पाएं। टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में जरुर कुछ अच्छे लम्हें रहें थे, मगर रविचंद्रन अश्विन जो फिलहाल टेस्ट में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं, उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रखना मेरी समझ से परे था। जैसा कि मैंने मैच से पहले कहा था, कुशल स्पिनर गेंदबाज हमेशा टर्निंग ट्रैक पर ही निर्भर नहीं करते हैं, वे हवा में ड्रिफ्ट और सतह से उछाल का उपयोग करते हैं ताकि वे अपने विभिन्नताओं को मुद्रित कर सकें। न भूलें, ऑस्ट्रेलिया के टॉप 8 बल्लेबाजों में से 5 बाएं हाथ के थे।

Quick Links