अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (WTC Final 2023) के लिए प्राइज की घोषणा की है, जिसमें कुल 3.8 मिलियन डॉलर का पर्स नौ टीमों के बीच बांटा किया जाएगा। इसका मतलब है कि करीब 31 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि को प्राइज के तौर पर कुल नौ टीमों के बीच बांटा जाएगा। 7 जून से ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच लंदन के द ओवल में इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा।
किस टीम को मिलेंगे कितने डॉलर का इनाम
इस मैच में जीतने वाली टीम डब्लूटीसी की गदा को अपने देश लेकर जाएगी। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम को कितने रुपये मिलेंगे। आपको बता दें कि 7 जून से 11 जून को होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (13 करोड़ रुपए से ऊपर की राशि) का एक बड़ा पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि उपविजेता टीम यानी फाइनल मैच में हारने वाली टीम को 800,000 (6.5 करोड़ से ज्यादा की राशि) डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा।
हालांकि, आईसीसी द्वारा निर्धारित किए गए पुरस्कार राशि में एक गौर करने वाली बात ये है कि आईसीसी ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2021-2023) के लिए भी उतनी ही रकम तय की है जितनी कि उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले यानी 2019-2021 संस्करण के लिए की थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपिशनशिप के पहले संस्करण के लिए भी पुरस्कार राशि का टोटल पर्स 3.8 मिलियन डॉलर ही था।
2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपिशनशिप फाइनल में कप्तान केन विलियमसन के नेतृत्व में न्यूज़ीलैंड ने बारिश से प्रभावित छह दिवसीय फाइनल मैच में भारत को 8 विकेट से हराया था। उसके बाद आईसीसी ने न्यूज़ीलैंड की टीम को 1.6 मिलियन डॉलर का इनाम दिया गया था।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 के लिए टोटल पर्स में से तीसरे नंबर पर रहने वाले साउथ अफ्रीका को 450,000 डॉलर का इनाम दिया जाएगा। इंग्लैंड ने इस टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत तो अच्छी नहीं की थी, लेकिन देर से बढ़त बनाने के बावजूद यह टीम चौथे स्थान पर रही। ऐसे में इंग्लैंड को 350,000 डॉलर का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा श्रीलंका की टीम भी एक वक्त फाइनल के रेस में थी लेकिन अंत में यह टीम पांचवे स्थान रही है, और उन्हें आईसीसी की ओर से 200,000 डॉलर का इनाम दिया जाएगा।
इसके बाद नंबर-6 पर न्यूज़ीलैंड, नंबर-7 पर पाकिस्तान, नंबर-8 पर वेस्टइंडीज और नंबर-9 पर बांग्लादेश की टीम रही है। इन चारों टीमों को 100,000 डॉलर का इनाम दिया जाएगा।