वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के हाथों मिली 209 रन की क़रारी हार के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को एक और बड़ा झटका लगा है। आईसीसी (ICC) द्वारा भारतीय टीम की इस मुकाबले की पूरी मैच फीस काट ली गई है। आईसीसी ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारतीय टीम की फीस स्लोओवर रेट की वजह से काटी गई है, क्योंकि निर्धारित वक़्त तक भारतीय टीम ने पांच ओवर कम डाले थे।
ऑस्ट्रेलिया पर भी लगा जुर्माना
टेस्ट क्रिकेट की नयी वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर भी स्लो ओवर रेट की वजह से आईसीसी ने मैच फीस का 80 फ़ीसदी जुर्माना लगाया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित समय तक चार ओवर कम गेंदबाज़ी की थी।
यह जुर्माना आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के 2.22 के तहत लगाया गया है, जो खिलाड़ियों के लिए और खिलाड़ी समर्थन करने वाले कर्मचारियों के लिए है। इस नियम में न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों की बात की गई है, जिसके तहत खिलाड़ियों पर उनके मैच शुल्क की 20 प्रतिशत धनराशि का जुर्माना लगाया जाता है, यदि उनकी टीम निर्धारित समय में ओवर नहीं पूरा करती है।
अगर इस फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर अपनी पहली पारी में 469 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने 163 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, तो वहीं इस पारी में उनका बखूबी साथ स्टीव स्मिथ ने दिया, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 31वां शतक लगाते हुए 121 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के इस स्कोर के जवाब में भारत की पहली पारी केवल 296 रनों पर सिमट गई।
भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली। भारत की पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया को मिली 173 रनों की बड़ी बढ़त को आगे ले जाते हुए कंगारुओं ने अपनी दूसरी पारी में 270/8 (पारी घोषित) बनाये और भारत के सामने 444 रनों को पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया। भारतीय टीम जब अपनी दूसरी पारी में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो, उन्होंने जीत की अच्छी इंटेंट दिखाई और चौथे दिन के खत्म होने तक लगा टीम कोई करिश्मा कर सकती है, मगर जब 5वें दिन पर टीम को विजेता बनने के लिए 280 रनों की और दरकार थी, तो भारत ने अपने हथियार डाल दिए और पूरी टीम पहले सत्र में ही 234 रनों पर सिमट गई।