भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले की शुरुआत 7 जून से ओवल में होनी है। इस मुकाबले से पूर्व दोनों ही तरफ से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी क्रम में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का भी बयान आया है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है, जिनके लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है।
डेविड वॉर्नर के लिए टेस्ट फॉर्मेट में पिछले काफी समय से रन नहीं आ रहे हैं। भारत दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद, उन्हें टीम से ड्रॉप किये जाने की भी चर्चा हो रही थी लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और एशेज के पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम में रखा है। हालाँकि, एशेज में ओपनिंग की दावेदारी के लिए उन्हें भारत के खिलाफ फाइनल में दमखम दिखाना होगा। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज भले ही लाल गेंद के खिलाफ संघर्ष करते आये हों लेकिन राहुल द्रविड़ का मानना है कि वॉर्नर को आउट करना आसान काम नहीं है।
फाइनल मुकाबले से दो दिन पहले सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय हेड कोच ने कहा,
वॉर्नर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्हें आउट करना उतना आसान नहीं है कि आप सिर्फ राउंड द विकेट गेंदबाजी करें और आउट कर दें। अगर यह इतना आसान होता तो वह इतने समय तक नहीं खेल पाते।
अगले साल पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं वॉर्नर
हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने वाली पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में खेला जाने वाला मुकाबला उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है। हालाँकि, उन्होंने अभी अन्य फॉर्मेट से संन्यास को लेकर कोई खुलासा नहीं किया और साथ ही कहा कि वह 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में शिरकत करना चाहते हैं।