WTC Final: फोटोशूट के पहले भारतीय प्लेयर्स ने जमकर की मस्ती, ICC ने शेयर किया खास वीडियो

भारतीय टीम ने जमकर की मस्ती (फोटो क्रेडिट - आईसीसी इंस्टाग्राम)
भारतीय टीम ने जमकर की मस्ती (फोटो क्रेडिट - आईसीसी इंस्टाग्राम)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भारतीय टीम की तैयारियां जोरों पर है। टीम इंडिया 7 जून से शुरू हो रहे इस खिताबी मुकाबले में जीत के लिए हर संभव प्रयास करते हुए नजर आएगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी भिड़ंत से पहले भारतीय टीम ने फोटोशूट कराया था। इस फोटोशूट के दौरान टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की थी। आईसीसी ने अब इस फोटोशूट के पहले उसी मस्ती का वीडियो शेयर किया है जो टीम के प्लेयर्स ने बिहाइंड द सीन्स में की है। आईसीसी का यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

आईसीसी ने शेयर किया बिहाइंड द सीन्स वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी भिड़ंत से पहले आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो टीम इंडिया के फोटोशूट के बिहाइंड द सीन्स का है। इस वीडियो में टीम के सभी खिलाड़ी आर अश्विन, विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन सभी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। खासतौर पर ईशान किशन में इस वीडियो में शुभमन की खूब खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं। आईसीसी द्वारा टीम इंडिया का शेयर किया गया यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। फैंस आईसीसी द्वारा टीम इंडिया के मस्ती मजाक का शेयर किया गये इस वीडियो पर फैंस अपना प्यार जमकर लुटा रहे हैं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने उतरेगी। यह लगातार दूसरी बार है जब टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। इससे पहले भारतीय टीम पहला फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल चुकी है। उस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम करने उतरेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now