WTC Final : कुमार संगकारा ने बताया आखिर क्यों स्टीव स्मिथ को आउट करना है मुश्किल, ICC ने साझा किया वीडियो 

WTC Final: India vs Australia
WTC Final: India vs Australia

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के दूसरे चरण का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज से शुरू हुआ। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों की गिनती टेस्ट फॉर्मेट की मजबूत टीमों में होती है, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि ये मैच बेहद रोमांचक रहेगा। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक स्टार प्लेयर हैं जो अकेले अपने दम पर मैच का रुख पलटने में माहिर हैं। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का नाम भी इनमें शामिल है।

Ad

अगर ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला जीतना है तो स्मिथ को इसमें अहम रोल अदा करना होगा। वहीं, इस बीच श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने इस बात का खुलासा किया कि आखिर क्यों स्मिथ को आउट करना इतना मुश्किल रहता है और वह कैसे इतने सफल बल्लेबाज हैं।

दरअसल, श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा इस मुकाबले में इंग्लिश कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। इस दौरान जब मार्नस लैबुशेन के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने उतरे तो संगकारा ने उनकी जमकर तारीफ की। कमेंट्री के दौरान उन्होंने कहा,

स्टीव स्मिथ गेंद फेंके जाने से पहले लेग स्टंप्स के पीछे खड़े रहते हैं और धीरे-धीरे आगेआते हैं। हालाँकि, इस दौरान पिछला पाँव थोड़ा आगे रहता है लेकिन उनका सिर एकदम स्थिर रहता है। स्मिथ गेंद को स्विंग होने से पहले उसपर टूट पड़ते हैं। वह काफी धैर्य के साथ खेलते हैं और उन्हें खेलता हुआ देखना काफी अच्छा लगता है। टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ जैसे बल्लेबाज होना जरुरी है।
Ad

WTC के दूसरे चरण में स्टीव स्मिथ के आंकड़ों पर एक नजर

दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टेस्ट फॉर्मेट खेलना बेहद पसंद है और इसमें उनके आंकड़े भी बेहद शानदार है। ऑस्ट्रेलिया को WTC के फाइनल में पहुंचाने में स्मिथ ने अहम भूमिका निभाई है। फाइनल मैच से पहले स्मिथ ने टूर्नामेंट में 19 मैच खेले हैं जिसकी 30 पारियों में उन्होंने 50.08 की औसत से 1252 रन बनाये हैं। इस दौरान बल्ले से तीन शतक और छह अर्धशतक निकले हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications