भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। द ओवल में चल रहे इस खिताबी मुकाबले के चार दिन पूरे हो चुके हैं और अब पांचवें और आखिरी दिन बेहद ही दिलचस्प जंग देखने को मिलने वाली है। इस मैच के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 280 रनों की जरुरत है। भारत के लिए अभी विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं इस रोमांचक जंग से पहले भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।
मोहम्मद सिराज ने शेयर की क्रिप्टिक स्टोरी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बीच भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में उन्होंने एक किताब का पेज शेयर किया है जिसपर साइलेंट को लेकर चंद लाइनें लिखी हुई है। सिराज द्वारा शेयर की गई इस स्टोरी में लिखा है कि, ‘कई बार आपको बिल्कुल शांत रहने की जरुरत होती है क्योंकि कोई भी शब्द ये बयां नहीं कर पाते हैं कि आपके दिल और दिमाग में क्या चल रहा है।’ सिराज के इस स्टोरी को देखकर फैंस भी काफी चौंके हुए हैं। किसी को कोई अंदाजा नहीं है कि सिराज ने ऐसी स्टोरी आखिरी क्यों लगाई है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करना है तो इस खिताबी मुकाबले के पांचवे दिन 280 रन बनाने होंगे। भारत के लिए ये काम मुश्किल जरूर है पर नामुमकिन नहीं क्योंकि वर्ल्ड के नंबर वन रन चेज मास्टर विराट कोहली अभी क्रीज पर कायम हैं। वहीं कोहली के साथ रहाणे भी नाबाद हैं। ऐसे में अगर कोहली और रहाणे पांचवें दिन बल्ले से कमाल करते हैं तो टीम इंडिया ये मुकाबला अपने नाम कर सकती है।