भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भारत (Indian Cricket Team) की पारी के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाएं है। शास्त्री ने कहा है कि गिल तो सीखेंगे मगर पुजारा अपने आउट होने के इस तरीके से काफी निराश होंगे।
गिल और पुजारा दोनों ही एक जैसे सामान्य तरीके से इस मैच आउट हुए है। दोनों खिलाड़ियों ने ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों को छोड़ने के कोशिश की मगर दोनों बल्लेबाजों को आउट करने वाली गेंद सीधा विकेट पर जा लगी। गिल को स्कॉट बोलैंड तो पुजारा को कैमरून ग्रीन ने बोल्ड किया।
पुजारा के फुटवर्क में थी कमी - रवि शास्त्री
मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए शास्त्री ने दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के तरीके का उल्लेख किया और गिल और पुजारा के आउट होने के तरीके में थोड़ी असमानता का जिक्र किया। शास्त्री ने कहा,
शुभमान गिल सीखेगा, लेकिन चेतेश्वर पुजारा को अपने ऑउट होने के तरीके पर निराश होना चाहिए। शास्त्री ने समझाते हुए बताया कि कैसे पुजारा की फुटवर्क की कमी के कारण वे ऑफ-स्टंप के बाहर आने वाली गेंद को सही तरीके से नहीं छोड़ पाए।
प्रसारकों द्वारा प्रदर्शित वीडियो में दिखाया गया कि गिल को बोलैंड द्वारा फेंकी गई गेंद अंदर की तरफ आई और गिल जबतक अपने पैर नजदीक लाते, उससे पहले ही गेंद ने कांटा बदल कर गिल की गिल्लियां बिखेर दी। जबकी पुजारा के विकेट में उनसे उस गेंद को छोड़ने में पर्याप्त फुटवर्क नहीं दिखा गया, और वे दोहरी सोच में दिखाई दिए।
बता दें कि पुजारा ने इस वर्ष कंट्री चैम्पियनशिप के डिवीजन 2 में ससेक्स के लिए खेला और तीन शतक जड़े। सौराष्ट्र बैटर के इस फॉर्म में देख कर टीम मैनेजमेंट और फैंस उम्मीद कर रहे थे कि पुजारा इस महत्वपूर्ण मौके पर टीम के लिए एक बड़ी पारी खेलेंगे और टीम को मैच में बनाए रखेंगे, मगर अपनी पहली पारी में तो वे ऐसा करने में विफल रहे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पुजारा दूसरी पारी में कुछ कमाल कर पाते है या नहीं।