WTC Final : शुभमन गिल आउट और नॉट आउट? ट्विटर पर दिग्गज क्रिकेटरों समेत जनता ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं

वसीम जाफर और वीरेंदर सहवाग ने उड़ाया थर्ड अंपायर का मजाक
वसीम जाफर और वीरेंदर सहवाग ने उड़ाया थर्ड अंपायर का मजाक

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final 2023) के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270 रनों पर घोषित कर दी और टीम इंडिया के सामने 444 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पाने के लिए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जबरदस्त शुरुआत की लेकिन चायकाल से पहले स्कॉट बोलैंड की गेंद पर गिल के बल्ले का किनारा लगा और गेंद स्लिप की दिशा में गई, जहाँ कैमरन ग्रीन ने कैच लपका। हालांकि यह कैच सही था गलत इसका फैसला थर्ड अंपायर ने करना था लेकिन कई बार देखने के बाद टीवी अंपायर ने गिल को आउट दिया और इसी के बाद ट्विटर पर लोगों ने अपनी अलग अलग राय देना शुरू कर दी है, जिसमें कई दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल है।

शुभमन गिल आउट और नॉट आउट? ट्विटर पर दिग्गज क्रिकेटरों समेत जनता ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं

(शुभमन गिल को आउट देने का फैसला करते हुए थर्ड अंपायर। अनिर्णायक सबूत हो और जब संदेह हो, तो यह नॉट आउट है)

(भारतीय टीम के खिलाफ रिचर्ड कैटलबर्ग एक बार फिर चार्ज लेते हुए, शुभमन गिल साफ़ नॉट आउट थे)

(मेरे पीछे दोहराए शुभमन गिल नॉट आउट हैं)

(यह साफतौर पर नॉट आउट है, गिल बहुत ही अच्छा खेल रहे थे ऑस्ट्रेलिया ने पक्का अंपायर को खरीदा है)

(थर्ड अंपायर आउट देने से पहले रिप्ले देखते हुए)

(यदि यह गेंद ग्राउंड से टच नहीं हुई है तो घांस नीले रंग की होती है आसमान हरे रंग का होता है और थर्ड अंपायर अँधा नहीं है)

(थर्ड अंपायर का विवादास्पद फैसला, विराट कोहली शुभमन गिल से - पहली बार)

(थर्ड अंपायर से बेहतर अंपायर है ये)

(टी ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा अंपायर के कमरे में)

(शुभमन गिल को आउट देते समय थर्ड अंपायर)

(गिल को आउट देने के बाद थर्ड अंपायर भारतीय फैन्स से )

Quick Links