WTC Final : स्टीव स्मिथ टेस्ट मैचों में अपनी पारी को कैसे बिल्ड करते हैं, दिग्गज बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One
मैं पारी की शुरुआती 20 से 30 गेंदों में काफी फोकस करता हूं : स्टीव स्मिथ

लंदन के ओवल में खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की तरफ जाता दिख रहा है। फाइनल मुकाबले में पहला दिन का खेल ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कंगारुओं का स्कोर तीन विकेट पर 327 रन है। ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) 95 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद सोशल मडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में स्मिथ टेस्ट में अपनी पारी को कैसे बिल्ड करते हैं वो बताते नजर आ रहे हैं।

टेस्ट में कैसे अपनी पारी को बिल्ड करते हैं स्टीव स्मिथ

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ये बताते हुए नजर आ रहे हैं कि वह कैसे अपनी पारी को बिल्ड करते हैं। स्मिथ ने बताया कि, ‘मैं पारी की शुरुआती 20 से 30 गेंदों में काफी फोकस करता हूं। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में 20 -30 गेंदें काफी महत्वपूर्ण होती है। इसके बाद मैं अपनी पारी को बढ़ाता हूं। गेंदबाजों के साथ बैटल और बैटिंग को इन्जॉय करता हूं’।

स्टीव स्मिथ का बल्ला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जमकर चल रहा है। वह पहले दिन भारत के खिलाफ 95 रन बना चुके हैं। खिताबी मुकाबले में स्मिथ अपने शतक से सिर्फ 5 रन दूर हैं। स्मिथ का बल्ला खासतौर पर भारत के खिलाफ जमकर चलता है। उन्होंने यह बात वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शानदार बैटिंग कर फिर से यह साबित कर दिया। अगर टीम इंडिया को इस मैच में वापसी करनी है तो दूसरे दिन स्टीव स्मिथ को जल्द से जल्द आउट करना होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now