वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बनाई है। भारतीय टीम मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। दोनों टीमों के बीय यह मुकाबला लंदन के ओवल में खेल जाएगा। इस खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं इस खिताबी भिड़ंत को जीतने के लिए टीम इंडिया जमकर तैयारियां कर रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें भारतीय टीम के सभी प्लेयर्स मैदान में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं।प्रैक्टिस के दौरान सभी खिलाड़ियों ने बहाया पसीनाभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो भारतीय के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन समेत पूरी टीम मैदान पर जमकर अभ्यास करते हुए नजर आ रही है। भारतीय टीम के इस कठोर अभ्यास को देखते हुए पूरी उम्मीद लगाई जा रही है कि टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लेगी। बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का शेयर किया गया यह वीडियो फैंस को खूब रास आ रहा है। इस वीडियो को देख फैंस भारतीय टीम को खिताब जीतने के लिए अपना प्यार भेज रहे हैं।BCCI@BCCI📽️ Oval Diaries ft. #TeamIndia 🏏#WTC238645672📽️ Oval Diaries ft. #TeamIndia 🏏#WTC23 https://t.co/KM4fL8DgKjआपको बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रही है। खिताबी भिड़ंत से पहले टीम के सभी खिलाड़ी मैदान पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। यह लगातार दूसरी बार है जब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। पहली बार फाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से हार मिली थी। ऐसे में इस बार टीम इंडिया पिछली हार का कसक दूर करने उतरेगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करना चाहेगी। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा की टीम इंडिया का यह सपना पूरा हो पाता है या नहीं।