WTC Final : शुभमन गिल के 'सुपरमैन कैच' को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

एक्स्ट्रा कवर पर खड़े शुभमन गिल ने सुपरमैन की तरह जम्प करते हुए लिया चौंकाने वाला कैच
एक्स्ट्रा कवर पर खड़े शुभमन गिल ने सुपरमैन की तरह जम्प करते हुए लिया चौंकाने वाला कैच

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) का आज पांचवां दिन बारिश की वजह से एक घंटा देरी से शुरू हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दबदबा बनाना शुरू किया लेकिन ड्रिंक्स ब्रेक तक टीम के हाथ सफलता नहीं लगी। उसके बाद मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने रॉस टेलर (Ross Taylor) को आउट कर टीम इंडिया (Team India) को दिन की पहली सफलता दिलाई। लेकिन यह विकेट जितना शमी के नाम रहा उतना ही शुभमन गिल के भी नाम रहा। युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी दाएँ ओर शानदार डाइव लगाते हुए एक लाजवाब कैच लपका, जिसकी वाहवाही क्रिकेट जगत और सोशल मीडिया में की जा रही है।

Ad

यह भी पढ़ें - दिनेश कार्तिक को आया गुस्सा, कहा - आप हमारे साथ ऐसा नहीं कर सकते

न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) की पारी के 64वें ओवर की पहली गेंद पर रॉस टेलर ने मोहम्मद शमी की गेंद पर शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन एक्स्ट्रा कवर की दिशा में खड़े शुभमन गिल ने सुपरमैन की तरह जम्प करते हुए चौंकाने वाल कैच लपक लिया। रॉस टेलर 37 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए दिन का पहला विकेट हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने बीजे वॉटलिंग और हेनरी निकलस को भी सस्ते में आउट कर मैच में वापसी कर ली है। लंच होने तक कीवी टीम का स्कोर 5 विकेट पर 135 रन है और अभी भी टीम इंडिया से 82 रन पीछे दूर है।

शुभमन गिल के 'सुपरमैन कैच' को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं:

Ad

( मोहम्मद शमी ने दिलाई पहली सफलता, एक्स्ट्रा कवर पर खड़े शुभमन गिल ने सीधे हाथ की तरफ डाइव लगते हुए लपका शानदार कैच)

Ad

(सुपरमैन गिल)

Ad

(जब शुभमन गिल ने रॉस टेलर का कैच लिया तो रिएक्शन टाइम 0.88 सेकंड का था)

Ad

(क्या कैच पकड़ा है शुभमन गिल, कीवी टीम बैकफुट पर है)

Ad

(शुभमन गिल ने क्या बेहतरीन कैच लपका है एक युवा खिलाड़ी द्वारा पकड़ा गया लाजवाब कैच)

Ad

(शुभमन गिल द्वारा टॉप क्लास कैच)

Ad

(दिल दिल शुभमन गिल)

Ad

(शुभमन गिल न केवल एक जबरदस्त बल्लेबाज है बल्कि वह एक बेहतरीन फिल्डर भी हैं)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications