WTC Final : विराट कोहली ने दिया जोशीला भाषण, और फिर गेंदबाजों ने दिखाया भरपूर जोश

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Three
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Three

विराट कोहली (Virat Kohli) अब भले ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान न हो, लेकिन मैच के दौरान खिलाड़ियों में जोश भरने का काम उनसे बेहतर कोई और नहीं कर पाता है। इसी का एक नमूना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के तीसरे दिन चाय ब्रेक के बाद भी देखने को मिला, जब विराट कोहली ने अपने साथी खिलाड़ियों से जोशीले अंदाज में बात की और उनमें भरोसा जताया कि हम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को जल्दी आउट कर सकते हैं। विराट कोहली के इस भाषण को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी सुन रहे थे।

डब्लूटीसी फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों का जवाब देने उतरी भारतीय टीम 296 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। उसके बाद मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने मिलकर बेहद शानदार गेंदबाजी की और दूसरे सत्र के खत्म से होने वाले डेविड वॉर्नर का विकेट भी चटकाया।

जब विराट कोहली ने दिया जोशीला भाषण...

हालांकि, इस फाइनल मैच के पहले दो दिन भारतीय टीम के डरपोक रवैये की जमकर आलोचना की गई थी। इसके अलावा भारतीय टीम की खराब स्थिति होने के बावजूद भी विराट कोहली के साथ शुभमन गिल, इशान किशन और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को खाना खाते और हंसते हुए देखा गया था, जिसके बाद विराट कोहली को लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया था।

तीसरे दिन चाय ब्रेक के बाद जब विराट ने अपने साथियों के सामने जोशीला भाषण दिया तो उसका असर तीसरे सत्र की गेंदबाजी में भी दिख रहा था। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि विराट के जोशिले अंदाज की वजह से भारत को सफलता मिली हो। 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए मैच में विराट ने एक बेहद जोशिला भाषण दिया था, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, और मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बेहद कम समय में आउट करके भारत को एक यादगार जीत दिलाई थी।

पिछले कुछ महीनों में विराट अपने पुराने रंग में नजर आए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रनों की एक शानदार पारी भी खेली थी, लेकिन डब्लूटीसी फाइनल की पहली पारी में वह मिचेल स्टार्क की एक गेंद संभाल नहीं पाए और सिर्फ 14 रन पर आउट हो गए। अब उम्मीद है कि दूसरी पारी में एक बड़ी चेज़ के दौरान विराट कोहली एक बड़ी पारी खेलेंगे और टीम इंडिया को जीत दिलाएंगे।

Quick Links