वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत की तैयारियां (IND vs AUS) जोरों पर है। दोनों टीमें इस खिताबी भिड़ंत के लिए जमकर तैयारियां कर रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से यह खिताबी भिड़ंत शुरू होने वाली है। वहीं इस कांटे की टक्कर से पहले टीम इंडिया (Team India) ने टेस्ट जर्सी पहन फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक पूरी टीम नजर आ रही है।फोटोशूट में दिखा टीम इंडिया का एग्रेसनऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी भिड़ंत से पहले भारतीय टीम ने फोटोशूट कराया है। भारतीय टीम के फोटोशूट की तस्वीरें आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से खुद शेयर की है। इन तस्वीरों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, आर अश्विन समेत पूरी टीम नजर आ रही है। भारतीय टीम के इस फोटोशूट में सभी खिलाड़ी काफी एग्रेसिव नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम के इस फोटोशूट की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस को भारतीय टीम की यह तस्वीरें बहुत पसंद आ रही है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रही है। खिताबी भिड़ंत से पहले टीम के सभी खिलाड़ी मैदान पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। यह लगातार दूसरी बार है जब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेली थी। हालांकि टीम इंडिया को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताब अपने नाम करने उतरेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों इस समय कमाल की फॉर्म में चल रही हैं। दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होगा पर जीत किसकी होगी यह देखना दिलचस्प होगा।