ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 209 रनों से करारी शिकस्त दी। खिताबी मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 444 रनों टारगेट दिया था लेकिन भारतीय टीम महज 234 रनों पर सिमट गई और मुकाबला हार गई। इस हार से भारत के करोड़ों फैंस निराश नजर आएं। वहीं टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी इस हार के बाद काफी मायूस नजर आएं। उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत को मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट की है जो वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम पर छलका कोहली का दर्द
भारतीय टीम के स्टार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत को मिली हार के बाद काफी मायूस नजर आए हैं। उन्होंने खिताबी मुकाबले में हार के बाद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में विराट ने लिखा कि 'चुप रहना मजबूती का सबसे सर्वोत्तम माध्यम है'। विराट कोहली की ये स्टोरी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। विराट के इस स्टोरी से भारत को फाइनल में मिली हार का दर्द साफ तौर पर समझा जा सकता है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कमाल नहीं कर सका। विराट इस महत्वपूर्ण मुकाबले के दोनों पारियों में एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए। विराट कोहली ने खिताबी मुकाबले की पहली पारी में 14 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में कोहली थोड़े लय में नजर आए पर वह 49 रन ही बना सकें। भारत के हार का एक बड़ा कारण विराट कोहली का बल्ला न चलना भी रहा। गौरतलब है कि विराट का बल्ला आईपीएल में जमकर चला था। उनके फॉर्म को देखते हुए फैंस को उम्मीद थी कि उनका बल्ला डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी चलेगा हालांकि ऐसा नहीं हुआ।