दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय वर्ष और WTC के फाइनल को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul
Australia v South Africa - Second Test: Day 3
मार्को जानसेन के मुताबिक उनका पहला साल अपेक्षा से ज्यादा बढ़कर अच्छा गया है

दक्षिण अफ्रीका टीम (South Africa) के लिए भले ही पिछला साल इतना अच्छा नहीं गया हो लेकिन उनकी टीम को मार्को जानसेन (Marco Jansen) के रूप में एक बेहतरीन तेज गेंदबाज के साथ निचले क्रम का शानदार बल्लेबाज भी मिला है। मार्को जानसेन ने एक साल पहले 2021 में भारत (Team India) के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और अब एक साल बाद उन्होंने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय वर्ष को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मार्को जानसेन के मुताबिक उनका पहला साल अपेक्षा से ज्यादा बढ़कर अच्छा गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सिडनी टेस्ट मैच से पहले मार्को जानसेन ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय वर्ष को लेकर कहा कि, 'इसकी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही, टेस्ट क्रिकेट में मेरा पहला ओवर महंगा गया था। लेकिन अब एक साल उम्मीद से बेहतर गया है। मुझे लगता है कि इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं की जा सकती थी।'

बाएं हाथ के लम्बे तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने अपने टेस्ट करियर में 9 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 41 विकेट चटकाए हैं। हाल ही में हुए मेलबर्न टेस्ट मैच में उन्होंने बल्ले के साथ भी जौहर दिखाए थे और अपना पहला अर्धशतक जमाया था। मार्को जानसेन को हाल ही में आईसीसी ने इमर्जिंग प्लेयर 2022 के लिए नॉमिनेट किया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने को लेकर मार्को जानसेन का अहम बयान

मार्को जानसेन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जाने की उम्मीदों पर कहा है कि, 'हमारे पास फाइनल में प्रवेश करने के लिए तीन टेस्ट मैच बचे हैं, जाहिर है कि हम टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए खुद को सर्वश्रेष्ठ मौका देने के लिए तीनों जीतना चाहेंगे। तो ऐसा नहीं है कि हम केवल इस मैच में यह सोचकर जा रहे हैं कि यह सिर्फ एक और मैच है और हम इसके माध्यम से आगे बढ़ते हैं। हमारे पास अभी भी एक लक्ष्य है और अभी भी एक उद्देश्य है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment