भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के अंदर खौफ पैदा करने वाले सहवाग को उनके जन्मदिन पर कई क्रिकेट दिग्गजों ने बधाई दी है। पर इन सब में सबसे अलग अंदाज भारत के पूर्व धाकड़ आलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का रहा। उन्होंने सहवाग की तुलना बॉलीवुड फिल्म शोले के किरदार वीरू से की है युवराज ने दोनों के बीच की समानता भी बताई है।
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से युवराज सिंह ने अपनी और सहवाग की एक खास फोटो शेयर की। इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में ही उन्होंने सहवाग और शोले के वीरू के बीच की समानता के बारे में बताया है। पहले कैप्शन में युवराज ने लिखा कि, 'शोले के वीरू और इंडियन टीम के वीरू में क्या समानता है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि, 'दोनों कहते हैं एक-एक को चुन-चुन कर मारूंगा, चुन-चुन कर मारूंगा।'
युवराज सिंह ने इस समानता को बताते हुए वीरेंद्र सहवाग को उनके जन्मदिन की बधाई भी दी है। युवराज ने लिखा कि, 'जन्मदिन मुबारक हो भाई, आपको अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों से भरे साल के लिए शुभकामनाएं। आपके लिए हमेशा ढेर सारा प्यार।' युवराज सिंह का यह पोस्ट भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है और यह तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को युवराज सिंह का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। युवराज सिंह को यह अंदाज वीरेंद्र सहवाग को भी पसंद आई और उन्होंने युवराज को उनके पोस्ट पर जवाब देते हुए उन्हें धन्यवाद भी कहा है।
आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। उनका बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कमाल का रहा है। वीरेंद्र सहवाग भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2007 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा भी रहे हैं।