भारत में वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। क्रिकेट के इस महाकुंभ के शुरू होने में अब 10 दिनों से भी कम का समय बचा हुआ है। वहीं वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले कई क्रिकेट दिग्गजों ने अभी से अपनी सेमीफाइनल की टीम चुन ली है। इसी क्रम में भारत के पूर्व दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी सेमीफाइनल में पहुंचने के दावेदार टीम के बारे में बताया है। हालांकि दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इसके लिए 4 नहीं बल्कि 5 टीमों का चयन किया है।
युवराज ने 5 टीमों को बताया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का दावेदार
द वीक से बात करते हुए युवराज सिंह ने कहा कि ‘निश्चित रूप से भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में होंगे। पर मैं 5 टीमें को चुनूंगा क्योंकि वर्ल्ड कप में हमेशा उलटफेर होते रहते हैं। ऐसे में मैं भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और मुझे लगता है दक्षिण अफ्रीका भी हैं। क्योंकि उन्हें भी लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में एक ट्रॉफी चाहिए।’
युवराज सिंह से दुनिया के कौन बेस्ट आलराउंडर है यह भी पूछा गया जिसपर युवराज सिंह ने कहा कि ‘बहुत सारे आलराउंडर्स हैं। मिचेल मार्श हैं, रविंद्र जडेजा है। पर इस समय बेन स्टोक्स नंबर-1 आलराउंडर हैं। इसलिए इंग्लैंड टीम ने उन्हें वर्ल्ड कप के लिए वापस बुलाया है’।
आपको बता दें कि युवराज सिंह ने भारत के लिए साल 2011 में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी। इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हें इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी दिया गया था। युवराज के रिटारमेंट के बाद से टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में उनके जैसा प्रतिभावान खिलाड़ी नहीं मिल सका है। हालांकि इस वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया कमाल की फॉर्म में चल रही है ऐसे में उम्मीद यही है कि इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी।