वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के शुरू होने में चंद घंटे ही बाकी है। इस खिताबी मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम जमकर तैयारियां कर रही है। वहीं इन्हीं तैयारियों के बाच भारत के ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्व महान क्रिकेटर्स क्रिकेट की पिच छोड़ गोल्फ के मैदान पर दो-दो हाथ करते नजर आए हैं। ये दोनों क्रिकेटर और कोई नहीं युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) है। इंग्लैंड में मौजूद दोनों क्रिकेटर्स गोल्फ खेलने पहुंचे। दोनों की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
गोल्फ में एक दूसरे से भिड़े युवराज और रिकी पॉन्टिंग
युवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से रिकी पॉन्टिंग के साथ गोल्फ कल्ब की एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में युवराज और पॉन्टिंग दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। दोनों की यह तस्वीर वेनवर्थ गोल्फ कल्ब की है। युवराज सिंह ने इस फोटो के साथ कैप्शन में रिकी पॉन्टिंग की जमकर तारीफ की है। युवराज ने लिखा कि ‘बैटिंग और गोल्फ दोनों में जिनियस शुक्रिया रिकी पॉन्टिंग मेरे साथ इस खूबसूरत वेनवर्थ गोल्फ कल्ब में एक राउंड के लिए’। युवराज द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है। फैंस युवराज के इस फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
आपको बता दें कि युवराज सिंह भारत के दिग्गज आलराउंडरों में शामिल हैं। उन्होंने अपने बल्ले और गेंद से कमाल करते हुए टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। खासतौर पर 2011 वर्ल्ड के दौरान युवराज का बल्ला और उनकी गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई थी। वर्ल्ड कप के लगभग हर मैच में युवराज ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया था। उन्हें इस वर्ल्ड कप में कमाल के परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द सीरीज का भी अवार्ड दिया गया था। इसके अलावा युवराज ने इंग्लैंड में ही टी20 वर्ल्ड कप 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर 1 ओवर में 6 छक्के जड़े थे।