भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर सोशल मीडिया के जरिये अपने करीबी दोस्तों के लिए एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कई भारतीय खिलाड़ी समेत उनके करीबी दोस्त शामिल रहे। युवराज सिंह ने इस वीडियो में बॉलीवुड की पुरानी और हिट फिल्म शोले का गाना, 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...' का इस्तेमाल किया और अपने सभी करीबी मित्रों को याद किया।युवराज सिंह ने वीडियो में कैप्शन देते हुए लिखा कि दोस्ती के नाम पूरा जीवन और वीडियो में भी सबसे पहले एक स्पेशल सन्देश आता है, जिसमें लिखा है कि कुछ होते हैं दोस्त, कुछ होते हैं परिवार और फिर आते हैं वो दोस्त जो परिवार बन जाते हैं। युवराज सिंह की इस वीडियो में सबसे पहले उनका फोटो हरभजन सिंह के साथ आया। उसके बाद मोहम्मद कैफ, ज़हीर खान, आशीष नेहरा, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और गौतम गंभीर नजर आये। युवराज सिंह ने वीडियो में कई ग्रुप फोटो भी शेयर किया जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे। एमएस धोनी और विराट कोहली के साथ फोटो वीडियो में रहा नदारदइस वीडियो में सबसे ध्यान देने वाली बात ये रही कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी और मौजूद कप्तान विराट कोहली के साथ उन्होंने एक भी फोटो इस वीडियो में नहीं डाली। ये दोनों बस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 की एक सामूहिक फोटो में नजर आये। उनके इस वीडियो पर धोनी और कोहली के फैन्स भड़क गए और युवराज सिंह से इस बारे में सवाल पूछने लगे। आपको बता दें कि एमएस धोनी ने अपने रिटायरमेंट पर एक बेहतरीन वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने युवराज सिंह के साथ कई शानदार पल शेयर किये थे।To a lifetime of friendship ❤️🤗 #HappyFriendshipDay pic.twitter.com/apGx5sL2iN— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 1, 2021सहवाग और रोहित शर्मा से जुड़े एक वीडियो भी किया अपलोडइस वीडियो में युवराज सिंह ने वीरेंदर सहवाग और रोहित शर्मा की छोटी-छोटी क्लिप भी जोड़ी। सहवाग ने एक मैच के दौरान युवराज सिंह के साथ मजेदार बात करते हुए कहा कि शायद आपने अपनी बुजुर्ग उम्र में अपने करियर का सबसे बड़ा स्कोर बचा कर रखा था। रोहित शर्मा ने भी कहा कि युवराज सिंह ही होंगे और कौन होगा, जिससे मुझे डर लगता था।