भारतीय क्रिकेटर ने बैंगलोर में कोविड-19 मरीज के लिए मोटी रकम दान की

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। देश के लोगों की मदद के लिए सोशल मीडिया एक बेहतरीन साधन साबित हो रहा है। पिछले कुछ महीनों में हजारों सोशल मीडिया यूजर्स ने जानकारी इकट्ठा करना, डाटाबेस बनाना और जानकारी साझा करने से लेकर किसी की मदद के लिए फंड जुटाने की पहल की है।

Ad

इनमें से एक क्राउडफंडिंग प्‍लेटफॉर्म कीटो है, जिसमें कोविड से लड़ रहे एक मरीज के लिए युजवेंद्र चहल ने मदद के हाथ बढ़ाते हुए 2 लाख रुपए का दान किया है। ध्‍यान हो कि इससे पहले चहल ने भारतीय कप्‍तान विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा के इन दिस टुगेडर अभियान में 95,000 हजार रुपए का दान दिया था, जिसका लक्ष्‍य 11 करोड़ रुपए जुटाना था। बड़ी बात यह है कि कोहली के इस अभियान ने दो बार 11 करोड़ का फंड जुटाया।

इससे खुश होकर कोहली ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'यह बयां करने के लिए शब्‍द कम पड़ रहे हैं कि हम कितने खुश हैं क्‍योंकि हमने एक नहीं बल्कि दो बार अपने लक्ष्‍य को पार कर लिया है। आप सभी का धन्‍यवाद। जिसने भी दान, साझा या किसी भी प्रकार की मदद की, मैं उसे बड़ा धन्‍यवाद कहना चाहता हूं। हम इसमें एकसाथ हैं और हम इससे साथ ऊपर आएंगे।'

Ad

चहल ने दान किए 2 लाख रुपए

मौजूदा फंड जुटाने वालों का लक्ष्‍य 4 लाख रुपए इकट्ठा करना था, जिसमें से चहल के दान से आधी रकम आ गई। अमुधा की तरफ से बयान आया, 'हम अपने दोस्‍त के परिवार के फंड जुटा रहे हैं। अमुधा कोविड से जूझ रहे हैं आर इस समय सेंट जोंस मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल (बैंगलोर) में आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनका इलाज चल रहा है।'

नोट में आगे लिखा था, 'परिवार ने अपना सबकुछ झोंक दिया, लेकिन उपचार के लिए अब भी 4 लाख रुपए कम पड़ रहे हैं। चूकि मोटी रकम की जरुरत है, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि उपचार के लिए योगदान दीजिए और जरुरत के समय पर मदद करें। प्रत्‍येक योगदान महत्‍वपूर्ण है।'

नोट में आगे लिखा था, 'कृपया दान बटन पर क्लिक करके फंड जुटाकर हमारी मदद करें और यह पेज अपने दोस्‍तों व परिवारों के साथ साझा करें। हम आपकी मदद और प्रार्थनाओं के आभारी हैं। धन्‍यवाद।' इसके अलावा कई क्रिकेटरों ने आगे आकर कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications