युजवेंद्र चहल ने बताया कि अपनी गेंदबाजी में क्‍या बदलाव किया

युजवेंद्र चहल ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में तीन विकेट लिए और उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया
युजवेंद्र चहल ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में तीन विकेट लिए और उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया

भारतीय टीम (India Cricket team) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपनी खोई लय हासिल की और मैच विजयी प्रदर्शन किया। चहल ने अपने चार ओवर के कोटे में केवल 20 रन दिए और तीन विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए चहल को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

31 साल के चहल ने ड्वेन प्रीटोरियस, रासी वान डर डुसैन और हेनरिच क्‍लासेन को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया। चहल ने मैच के बाद बताया कि उन्‍होंने अपनी गेंदबाजी में क्‍या बदलाव किया, जिससे सफलता मिली।

युजवेंद्र चहल ने कहा, 'मैंने पिछले मैचों में कई तेज गेंदें और स्‍लाइडर्स डाली। आज, मैंने अपनी सीम पोजीशन में बदलाव किया। गेंद को स्पिन कराया और अपनी ताकत के मुताबिक उसे हवा में घूमाया। आज, मैंने गेंद को टर्न कराने की कोशिश की और धीमी गति से गेंदबाजी की।'

चहल ने आगे कहा, 'मैंने अपनी ताकत के मुताबिक गेंदबाजी करने की कोशिश की। मैंने पूरा ध्‍यान इस पर लगाया। जब बल्‍लेबाज रिवर्स स्‍वीप शॉट खेलने जाता है, तो गेंदबाजों के लिए मुश्किल होती है। मगर अब, मेरे पास दूसरा प्‍लान है और मैं उसी के मुताबिक फील्डिंग सजाता हूं।'

युजवेंद्र चहल के अलावा हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 179 रन की सफल रक्षा की। मेजबान टीम ने प्रोटियाज को 131 रन पर ऑलआउट करके 48 रन से मैच जीता और सीरीज जीतने की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखा है।

बता दें कि युजवेंद्र चहल का शुरुआती दो मुकाबलों में प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा था, जिसके बाद उनकी कड़ी आलोचना हो रही थी। यह पूछने पर कि टीम प्रबंधन से क्‍या संदेश मिला तो लेग‍ स्पिनर ने कहा, 'मैंने पिछले मैचों में अच्‍छी गेंदबाजी नहीं की और कोचों ने मुझे अपनी ताकत पर ध्‍यान लगाने के लिए कहा।'

बता दें कि विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 19.1 ओवर में 131 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

Quick Links