ZIM vs IND : टीम इंडिया में हुए कई बड़े बदलाव, संजू सैमसन समेत 3 खिलाड़ी बाहर; तेज गेंदबाज को पहली बार मिला मौका

 हर्षित राणा को पहली बार टीम इंडिया के लिए चुना गया
हर्षित राणा को पहली बार टीम इंडिया के लिए चुना गया

BCCI Selects Harshit Rana, Jitesh Sharma, Sai Sudharsan: जिम्बाब्वे दौरे (ZIM vs IND) पर गई नई टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव हुए है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच के लिए यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे के स्थान पर हर्षित राणा, साईं सुदर्शन और जितेश शर्मा का चयन किया है। यह फैसला इसलिए लेना पड़ा क्योंकि भारतीय टीम ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया जहां जायसवाल, सैमसन और शिवम दुबे बेरिल चक्रवात के चलते बारबाडोस में ही फंसे रह गए और तीनों खिलाड़ी विजेता टीम के साथ पहले दिल्ली रवाना होंगे।

Ad

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए लिखा कि पुरुष चयन समिति ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो टी20I के लिए संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जयसवाल के स्थान पर साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को नामित किया है।

मूल रूप से शनिवार, 6 जुलाई से शुरू होने वाली आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे जाने वाली टीम में शामिल होने की योजना है, टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के साथ यशस्वी, संजू और शिवम पहले भारत देश लौटेंगे उसके बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होंगे।

Ad

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए निकली युवा टीम इंडिया

भारत की युवा टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो चुकी है। इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर युवा खिलाड़ियों के फोटो पोस्ट किये जिसमें टीम इंडिया के कार्यवाही कोच वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल रहे।

भारतीय युवा टीम शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे से 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने उतरेगी जिसकी शुरूआत 6 जुलाई से होगी। ये सभी 5 मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होंगे। पहला मैच 6 जुलाई, दूसरा मुकाबला 7 जुलाई, तीसरा 10 जुलाई, चौथा 13 जुलाई और अंतिम मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications