जिम्बाब्वे (ZIM vs USA) की क्रिकेट टीम ने आज एकदिवसीय फॉर्मेट के इतिहास में एक नया कीर्तिमान रच दिया है। आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के 17वें मैच में जिम्बाब्वे ने यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका यानी यूएसए को 304 रनों से हरा दिया। जिम्बाब्वे की यह जीत वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में मेजबान टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 408 रन बनाए थे। इसका जवाब देने उतरी अमेरिकन टीम 25.1 ओवर में सिर्फ 104 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
वनडे इतिहास की पांच सबसे बड़ी जीत
बहरहाल वनडे फॉर्मेट के इतिहास में अभी तक जिस टीम ने सबसे ज्यादा रनों के अंतर से मैच जीता है, उस लिस्ट में सबसे ऊपर और पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम का है। भारत ने इसी साल यानी 2023 में तिरुवनंतपुरम में खेले गए एक वनडे मैच में श्रीलंका को 317 रनों के बड़े अंतर से हराया था। यह वनडे फॉर्मेट में अभी तक की सबसे बड़ी जीत है।
इस लिस्ट में दूसरी सबसे बड़ी जीत अब जिम्बाब्वे के नाम पर दर्ज हो गई है। इस टीम ने आज यानी 26 जून 2023 को अपने घरेलू मैदान हरारे पर यूएसए को वनडे मैच में 304 रनों से हराया है।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम आती है। न्यूजीलैंड ने 2008 में एबरदीन के मैदान पर आयरलैंड को 290 रनों से वनडे मैच हराया था, जो अभी तक की तीसरी सबसे बड़ी जीत है।
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में पर्थ के मैदान पर अफगानिस्तान को 275 रनों से हराकर वनडे मैच जीता था।
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम मौजूद है। साउथ अफ्रीका ने 2010 में बेनोनी में जिम्बाब्वे को 272 रनों से हराकर वनडे मैच जीता था। साउथ अफ्रीका की यह जीत वनडे इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी जीत है।