IPL 2025: 3 खिलाड़ी जो ऋषभ पंत के स्थान पर LSG की कप्तानी के लिए हो सकते थे बेहतर विकल्प 

निकोलस पूरन और ऋषभ पंत (Photo Credit: Getty Images)
निकोलस पूरन और ऋषभ पंत (Photo Credit: Getty Images)

LSG better captaincy option than Rishabh Pant: आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होनी है और इस सीजन कई टीमें नए कप्तान के साथ नजर आने वाली हैं। इसी में से एक नाम लखनऊ सुपर जायंट्स का है। एलएसजी ने पिछले साल मेगा ऑक्शन से पहले अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया था और फिर 27 करोड़ की बड़ी कीमत में ऋषभ पंत को नीलामी के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाते हुए अपने साथ जोड़ा था। तभी से कयास लग रहे थे कि शायद पंत ही एलएसजी के कप्तान होंगे और अब लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान इस खिलाड़ी को अपनी टीम का नया कप्तान बनाए जाने की घोषणा की।

ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनाए जाने से सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन भी आ रहे हैं और लगभग हर कोई फैसले से संतुष्ट नजर आ रहा है। लेकिन हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ी बताने जा रहे हैं जो लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी के लिए ऋषभ से बेहतर विकल्प हो सकते थे।

3. एडेन मार्करम

दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान एडेन मार्करम को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन नहीं किया था और इस बार वह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा हैं। मार्करम को भी कप्तानी का काफी अनुभव है और वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट के साथ-साथ इंटरनेशनल स्तर पर भी सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी लीडरशिप का लोहा मनवा चुके हैं। उनकी अगुवाई में ही दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फाइनल तक का सफर तय किया था। इसके अलावा वह SA20 में सनराइजर्स की फ्रेंचाइजी को लगातार दो खिताब भी जितवा चुके हैं। ऐसे में ऋषभ पंत की तुलना में मार्करम बेहतर ऑप्शन हो सकते थे।

2. आयुष बदोनी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अनकैप्ड खिलाड़ी आयुष बदोनी को रिटेन किया है। आयुष पिछले कुछ सीजन से इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं और एक भरोसेमंद खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। इस खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है और रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में ऋषभ पंत दिल्ली के लिए बदोनी की ही कप्तानी में खेलेंगे। इसके अलावा दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में भी बदोनी ने काफी अच्छी कप्तानी की थी और टीम को फाइनल तक ले गए थे। ऐसे में अच्छे रिकॉर्ड और भविष्य को ध्यान में रखे हुए एलएसजी के लिए बदोनी एक कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत से बेहतर विकल्प हो सकते थे।

1. निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन भी ऋषभ पंत से बेहतर कप्तानी के विकल्प हो सकते थे। पूरन के पास टी20 इंटरनेशनल के साथ-साथ फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी पंत की तुलना में कप्तानी का काफी ज्यादा अनुभव है। इसके अलावा वह आईपीएल में भी पिछले सीजन लखनऊ की टीम की कप्तानी करते नजर आए थे। पूरन को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था और अगर उन्हें कप्तानी मिल जाती तो वह और बेहतर करने के प्रेरित हो सकते थे। वहीं ऋषभ बिना किसी दबाव के फ्री होकर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकते थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications