KKR vs LSG Most Runs Prediction: आईपीएल 2025 में आज दो मैच होने हैं। सीजन का 21वां और दिन का पहला मैच तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होना है। इस मैच का वेन्यू कोलकाता टीम का होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स हैं। इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अब तक सीजन में एक जैसा रहा है। केकेआर-एलएसजी ने आईपीएल के 18वें सीजन में चार-चार मैच खेले हैं और दो-दो जीत अपने नाम की हैं। पॉइंट्स टेबल में कोलकाता पांचवें और लखनऊ छठे स्थान पर है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना पिछला मैच ईडन गार्डन्स में ही खेला था और सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से धूल चटाई थी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया था। इस तरह दोनों ही टीमें जीत की राह पर बनी रहना चाहेंगी। केकेआर और एलएसजी दोनों के पास ही जबरदस्त बल्लेबाज हैं, ऐसे में कौन से 3 बैटर सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं उनका जिक्र करने जा रहे हैं।
3. अजिंक्य रहाणे
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे इस सीजन काफी अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पहले मैच में फिफ्टी जड़ी थी। इसके बाद दो पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन पिछले मैच में 38 रन बनाए थे। रहाणे की अगर जल्दी बल्लेबाजी आ गई तो वह पावरप्ले में रनों की बारिश कर सकते हैं और बाद में अपनी ताबड़तोड़ शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील कर सकते हैं।
2. मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श काफी जबरदस्त फॉर्म हैं। उन्होंने अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए चार मैच खेले हैं और तीन में अर्धशतक बना चुके हैं। मार्श सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर हैं। उनके नाम 184 रन हैं। जिस तरह की लय में मार्श हैं, उनसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी रनों की उम्मीद की जा रही है और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं।
1. निकोलस पूरन
आईपीएल 2025 में गेंदबाजों के लिए सबसे बड़े काल निकोलस पूरन साबित हुए हैं। एलएसजी के उपकप्तान ने न सिर्फ निरंतरता के साथ रन बनाए हैं, बल्कि गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम भी किया है। पूरन मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे केकेआर के खिलाफ भी रनों की बारिश की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में वह एक बड़ी पारी खेल सकते हैं।