वेस्टइंडीज के कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया से करीबी हार के बाद कही बड़ी बात

Australia v West Indies - T20I Series: Game 1
Australia v West Indies - T20I Series: Game 1

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मुकाबले (AUS vs WI) में वेस्टइंडीज को अंत में हरा दिया। दो मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त हासिल कर ली। मेजबान टीम की 3 विकेट से जीत के बाद विंडीज कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) मायूस नज़र आए। मैच में हार को लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी।

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा कि हमें मैच जीतने का मौका मिला था लेकिन गड़बड़ कर दी। हम बेहतर होने का प्रयास करेंगे। लड़के नाखुश हैं लेकिन जिस तरह उन्होंने मुकाबला किया, इसकी खुशी है। अहम मौकों को हम भुना नहीं पाए। कैच पकड़ने से ही मैच जीते जाते हैं। टीम दो दिन पहले ही प्लान के साथ आई थी। हमें टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर भी खेलने हैं। मेयर्स ने जिस तरह बैटिंग की, उसकी खुशी है। शायद हमने अंतिम ओवर में कैच लिए होते तो मैच भी जीत जाते। हम इससे सीखकर आगे बढ़ेंगे।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों को आउट कर जीत की उम्मीद जगाई थी। हालांकि विंडीज की जीत में आरोन फिंच रोड़ा बन गए। वह फिफ्टी जड़ने में सफल रहे और टीम को लक्ष्य के करीब लेकर गए। उनके अलावा मैथ्यू वेड ने भी शानदार बैटिंग करते हुए नाबाद 39 रन बनाए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने 9 विकेट पर 145 रनों के छोटा स्कोर बनाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए इसमें मुश्किलें खड़ी हुई। अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के पास अगले मैच में बराबरी का मौका है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma