ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान का बड़ा बयान

Australia v West Indies - T20I Series: Game 2
Australia v West Indies - T20I Series: Game 2

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में हार के साथ वेस्टइंडीज (West Indies) के कप्तान निकोलस पूरन निराश नज़र आए। पूरन ने टीम से हुई गलतियों के बारे में जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वर्ल्ड कप तक एक टीम के रूप में हम पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।

निकोलस पूरन ने कहा कि हारना खराब है। उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेली। हमारे गेंदबाजों ने वापसी करते हुए उनको 180 से नीचे रखने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों ने शुरुआत की लेकिन कन्वर्ट नहीं किया और हमने बीच के ओवरों में विकेट गंवाए। हमारे लिए आने वाला सप्ताह अहम होगा। एक टीम के रूप में हम समझ रहे हैं कि इन परिस्थितियों में कैसे खेलना है और एक टीम की तरह खेल रहे हैं। विश्व कप क्वालीफायर के समय तक हम तैयार हो जाएंगे।

गौरतलब है कि पहले टी20 मुकाबले में हार के बाद विंडीज को दूसरे मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के हिसाब से खेलते हुए इस मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए सीरीज भी 2-0 से जीत ली।

टॉस जीतकर विंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 178 रन बनाने में सफल रही। जवाबी पारी में खेलते हुए विंडीज टीम 8 विकेट पर 147 रनों का स्कोर ही हासिल कर पाई। इस तरह मेजबान टीम को जीत दर्ज करने का मौका मिला। वेस्टइंडीज की टीम पहले मुकाबले में ज्यादा बेहतर खेली थी।

Quick Links