न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार को लेकर निकोलस पूरन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

निकोलस पूरन ने टीम की हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है (Photo Credit - Blackcaps)
निकोलस पूरन ने टीम की हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है (Photo Credit - Blackcaps)

वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) को दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसको लेकर टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि गेंदबाजों ने अपना काम बेहतरीन तरीके से किया लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया। पावरप्ले में छह विकेट गंवाने के बाद हम मुकाबले से बाहर हो गए।

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को बारबाडोस में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम की बदौलत 50 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 48.2 ओवरों में 212 रन बनाकर सिमट गई। हालांकि बारिश आने की वजह से वेस्टइंडीज के सामने 41 ओवरों में 212 रनों का टार्गेट रखा गया और वो 35.3 ओवर में 161 रन बनाकर सिमट गए। फिन एलेन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

न्यूजीलैंड इतनी आसानी से नहीं जीतने देगी - निकोलस पूरन

मैच के बाद निकोलस पूरन ने कुछ खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर खुशी जताई लेकिन बल्लेबाजी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,

गेंदबाजों ने अपना काम अच्छी तरह से किया। केविन सिनक्लेयर की गेंदबाजी शानदार रही और उन्होंने हमारे लिए काम आसान कर दिया था लेकिन पावरप्ले में ही छह विकेट गंवाकर हम काफी मुश्किलों में आ गए थे। अल्जारी जोसेफ और कारिया के बीच अच्छी साझेदारी हुई थी। हमें और मेहनत करनी होगी क्योंकि न्यूजीलैंड आसानी से मुकाबले नहीं जीतने देगी। कारिया ने काफी मैच्योर पारी खेली और मैं उनके लिए काफी खुश हूं।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ने पहले वनडे मुकाबले में शानदार तरीके से जीत हासिल की थी लेकिन अब उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। तीसरा मैच अब निर्णायक होगा। जो भी उस मैच को जीतेगा सीरीज उसके नाम होगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now