भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीत की बधाई देने पर ट्रोल हुई पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी सफाई; जानें क्या है पूरा मामला?

Neeraj
South Africa v India: Final - ICC Men
South Africa v India: Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Nida Dar Team India Congratulate: इस साल जून में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था, जिसके बाद दुनियाभर से मेन इन ब्लू को बधाई मिली थी। पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर निदा डार का नाम भी इसमें शामिल था। हालांकि, उनकी बधाई वाला ट्वीट 4 अगस्त को सामने आया, जिसकी वजह वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं। अब निडा ने देर से ट्वीट करने की असली वजह का खुलासा किया है।

निदा डार ने ट्रोल होने के बाद बताई सच्चाई

गौरतलब हो कि निदा ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा था, 'भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई। विश्व क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपार योगदान देने के लिए विशेष धन्यवाद। आपके नेतृत्व, कौशल और समर्पण ने दुनियाभर के लाखों लोगों को प्रेरित किया है। रिटायरमेंट की शुभकामनाएं, दिग्गज।

लेकिन निदा का ये ट्वीट 4 सितम्बर को सामने आया और फैंस इसी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लग गए थे। इस वजह से निदा को अपना ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा था। अब उन्होंने एक और ट्वीट किया है और इस मामले की पूरी सच्चाई बताई है। निदा ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, मैंने यह पोस्ट सबसे पहले 30 जून 2024 को पोस्ट की थी, लेकिन पाकिस्तान में ट्विटर पर प्रतिबंध लगने के कारण इसे कल रात पोस्ट किया गया, जिसके बारे में मुझे मीडिया से पता चला। मैं इस पोस्ट के साथ दोनों तस्वीरें साझा कर रही हूं।'

बता दें कि टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में यूएसए और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा था और 17 सालों के लम्बे इंतजार के बाद टी20 चैंपियन बनी थी।

वहीं, पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी, जिसकी मुख्य वजह यूएसए टीम बनी थी। यूएसए ने पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में सुपर ओवर के दौरान शिकस्त दी थी। लचर प्रदर्शन की वजह से पाक टीम का जमकर मजाक उड़ा था।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now