मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच रविवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 22वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया। मुंबई ने केकेआर को 14 गेंदें शेष रहते हुए पांच विकेट से मात दी।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की और वेंकटेश अय्यर (104) के शतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
केकेआर की यह पांच मैचों में तीसरी शिकस्त रही और 4 अंकों के साथ वो आईपीएल 2023 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने मैच के बाद अपनी टीम की कमजोरी का खुलासा किया।
मैच के बाद नितीश राणा ने बताया कि केकेआर ने 15-20 रन कम बनाए। राणा के मुताबिक अगर स्कोर 200 पार होता तो मैच का नतीजा कुछ और होता। नितीश राणा ने कहा, 'मेरे ख्याल से हमने 15-20 रन कम बनाए। पीयूष चावला ने जिस तरह गेंदबाजी की, उन्हें श्रेय देना होगा।'
केकेआर ने कप्तान ने कहा कि हार के बाद वेंकटेश अय्यर के लिए बुरा लग रहा है, जिन्होंने शानदार शतक जमाया था। अय्यर ने 51 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 104 रन बनाए। राणा ने कहा, 'मुझे वेंकटेश अय्यर के लिए बुरा लग रहा है। आपने इतना अच्छा खेला। मुंबई में मैच खेलते हुए शतक जमाया और फिर हारने वाली टीम का हिस्सा रहे। मुझे उनके लिए बुरा महसूस हो रहा है। अगर हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की धुनाई हो रही है, तो हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं।'
केकेआर ने कप्तान ने साथ ही कहा, 'इशान किशन ने जिस तरह नारेन के खिलाफ खेला। मुझे लगता है कि हमें पावरप्ले में और बेहतर गेंदबाजी करने की जरुरत थी। मैं निश्चित ही चाहता हूं कि हमारी गेंदबाजी इकाई अच्छा प्रदर्शन करे। एक या दो मैच चलते हैं, लेकिन अब पांच मैच हो चुके हैं। लोगों के खराब दिन होते हैं, लेकिन हर मैच के दिन नहीं। यह टीम के रूप में दुख देता है। हम इस बारे में बात करेंगे और उम्मीद है कि अगले मैच में जोरदार वापसी करें।'