नितीश राणा ने गौतम गंभीर की KKR टीम में वापसी की जताई संभावना, वायरल हुआ ट्वीट 

PIC: Gautam Gambhir Twitter
PIC: Gautam Gambhir Twitter

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की फ्रेंचाइजी के साथ बेहद खास रिश्ता है। आईपीएल (IPL) में केकेआर ने अपने दोनों टाइटल गंभीर की ही अगुवाई में जीते हैं। भले ही गंभीर पिछले दो सालों से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम से जुड़े हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद ईडन गार्डन्स में अब भी उन्हें फैंस का भरपूर प्यार मिलता है।

Ad

16वें सीजन के दौरान फैंस ने विशेष बैनरों के साथ उनका स्वागत किया था, जिसमें फ्रेंचाइजी से गंभीर को टीम में वापस लाने का आग्रह किया गया था। इस बीच गंभीर ने भी अपने केकेआर फैंस के लिए एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वह फ्रेंचाइजी के सह-मालिक और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं।

तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

ये सिर्फ बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि दिलों के भी किंग हैं। जब भी हम मिलते हैं मैं ढेर सारे प्यार और सम्मान के साथ वापस जाता हूं। आपसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। आप बेस्ट हो।

गंभीर के इस पोस्ट के बाद फैंस के बीच अटकलें तेज हो गईं कि क्या वाकई अब वह केकेआर टीम से फिर से जुड़ेंगे? वहीं आईपीएल 2023 में टीम की कमान सँभालने वाले नितीश राणा ने अपने एक ट्वीट से इन अटकलों को हवा देने का काम किया। राणा ने गंभीर के ट्वीट को क्वोट करते हुए लिखा,

अपने-अपने फील्ड में सच्चे किंग। क्या यह घर वापसी का संकेत हो सकता है? बस जानने के लिए उत्सुक हूँ।

गौरतलब है कि गंभीर ने 2017 में केकेआर के लिए अपना आखिरी सीजन खेला था। इसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ गए थे। दिल्ली के लिए एक सीजन खेलने के बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया था। पिछले दो सस्करणों से गंभीर लखनऊ की टीम में मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications