IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए बीसीसीआई द्वारा नियमों की घोषणा की जा चुकी है। इस बार फ्रेंचाइजी को अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिली है। वहीं, डायरेक्ट रिटेन करने के लिए फ्रेंचाइजी को अच्छे-खासे पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे। इसी वजह से फ्रेंचाइजी की कोशिश सिर्फ अपने प्रमुख खिलाड़ियों को बरकरार रखने की होगी। ऐसे में सालों से फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे खिलाड़ियों की भी छुट्टी होगी। वहीं, केकेआर के प्रमुख खिलाड़ी नितीश राणा भी इस चीज को लेकर क्लियर नहीं है कि फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करेगी या रिलीज। हालांकि, राणा आईपीएल 2025 में भी कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं।
2018 में केकेआर का हिस्सा बने थे नितीश राणा
नितीश राणा ने अपना आईपीएल डेब्यू 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए किया था। इसके बाद वह 2018 में केकेआर में शामिल हो गए थे और तब से इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हुए हैं। राणा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि मैंने पिछले सात साल से केकेआर की टीम का हिस्सा हूं। मुझे रिटेन किया जाएगा या नहीं, ये मेरे हाथ में नहीं है। ये फैसला केकेआर मैनेजमेंट को लेना है। हालांकि, मुझे अभी तक कोई फोन नहीं आया है। मैंने हर सीजन में केकेआर के लिए रन बनाए हैं, अगर वो मुझे एसेट मानते हैं, तो जरूर रिटेन करेंगे। मैंने केकेआर के लिए खेलना जारी रखना चाहता हूं।
गौरतलब हो कि नितीश राणा केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। 2018 से 2024 के बीच उन्होंने कोलकाता के लिए अब तक 90 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 28.19 की औसत से 2199 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। इस दौरान 87 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है। राणा ने आईपीएल 2023 में श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में केकेआर की कप्तानी भी की थी। हालांकि, वो कप्तानी में ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे, क्योंकि टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही थी।
ऐसी बहुत कम ही उम्मीद है कि केकेआर मेगा ऑक्शन से पहले नितीश राणा को रिटेन करेगी। हालांकि, फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज करके ऑक्शन में RTM के जरिए खरीदने के बारे में सोच सकती है।