Nitish Reddy maiden test fifty celebration: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत मुश्किल में नजर आ रहा था और लग रहा था कि फॉलोऑन बचाना भी कठिन होगा लेकिन ऑलराउंडर नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने सफलतापूर्वक ऐसा कर दिया। नितीश ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया और सुंदर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को 275 के स्कोर तक पहुंचाया, जो फॉलोऑन टालने के लिए जरूरी थे। नितीश कई मौकों पर अर्धशतक के नजदीक पहुंचे थे लेकिन आउट हो जा रहे थे। हालांकि, इस बार ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने एक बेहतरीन चौके से अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। इसका उन्होंने खास अंदाज में जश्न मनाया और ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' के सिग्नेचर स्टेप को करते नजर आए।
नितीश रेड्डी ने पुष्पा सेलिब्रेशन के साथ मनाया अपने पहले टेस्ट अर्धशतक का जश्न
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले नितीश रेड्डी ने अभी तक काफी प्रभावित किया है और उनकी बल्लेबाजी में काफी परिपक्वता और टेम्परामेंट नजर आया है। मेलबर्न में जब भारतीय टीम ने ऋषभ पंत और रवींद्र जैसे सेट बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए, तब नितीश ने मरौचा संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 गेंदों में अपने करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का भी लगाया। नितीश ने भारत की पारी के 83वें ओवर में मिचेल स्टार्क के खिलाफ चौका लगाकर अपना पचासा पूरा किया और इसके बाद 'पुष्पा' फिल्म के सिग्नेचर स्टेप को अपने बल्ले की मदद से करते नजर आए। उनका ये सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
नितीश रेड्डी का अब तक शानदार रहा है प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या के उपलब्ध ना होने पर भारत ने युवा नितीश रेड्डी पर पेस ऑलराउंडर की जिम्मेदारी निभाने का दांव खेला जो अभी तक पूरी तरह सही साबित होता नजर आया है। नितीश ने अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को पहले तीन मैचों में पूरी तरह सही साबित किया और शायद यही वजह रही कि मेलबर्न में उन्हें खिलाने के लिए भारत ने शुभमन गिल जैसे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया। मौजूदा सीरीज में नितीश अब तक चार बार 40 प्लस का स्कोर बना चुके हैं।