"...बेस्ट ऑलराउंडर बनना रहा है मेरा सपना"- ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले युवा खिलाड़ी का बड़ा बयान

Neeraj
India v Bangladesh - 2nd T20 - Source: Getty
India v Bangladesh - 2nd T20 - Source: Getty

Nitish Reddy wants to become best all-rounder in world: ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जब भारत ने अपनी टीम घोषित की तो उसमें कुछ युवा खिलाड़ियों को भी जगह मिली। इसमें 21 साल के नितीश रेड्डी का नाम भी शामिल है, जो आंध्र प्रदेश के ऑलराउंडर हैं। नितीश ने हाल ही में भारत के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। अब ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उन्होंने कहा है कि वह दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर बनना चाहते हैं।

Ad

दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर बनना है मेरा सपना- नितीश रेड्डी

नितीश ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुने जाने के बाद खुशी जताते हुए अपने सपने के बारे में बात की है। उनका मानना है कि यदि वह अपनी गेंदबाज पर थोड़ा काम कर ले जाएंगे तो वह अपनी सोच के मुताबिक बेस्ट ऑलराउंडर बन सकते हैं।

Ad

उन्होंने कहा, "मेरे लिए बचपन से ही ये सपना रहा है कि मैं दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर बनूं। जाहिर तौर पर भारत के लिए खेलना हर किसी का सपना होता है। हालांकि, मेरा मुख्य लक्ष्य दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर बनना है। हर बार अपनी गेंदबाजी पर काम करने के लिए मुझे यही बात प्रेरित करती है। मुझे लगता है कि यदि मैं अपनी गेंदबाजी पर थोड़ा काम करूं तो वह ऑलराउंडर बन सकता हूं जो मैं बनना चाहता हूं।"

अब तक शानदार रहा है नितीश के लिए मौजूदा साल

नितीश के लिए यह साल अब तक अद्भुत रहा है। उन्होंने इसी साल IPL में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा था। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने 303 रन बनाने के साथ ही तीन विकेट भी हासिल किए थे। पहले ही सीजन में अपनी पावर हिटिंग से नितीश ने सबको प्रभावित किया था और वह उम्र के हिसाब से काफी परिपक्व क्रिकेटर नजर आए थे।

नितीश का फर्स्ट-क्लास करियर भी अब तक अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक खेले 21 फर्स्ट-क्लास मैचों में 708 रन बनाने के साथ ही 55 विकेट भी चटकाए है। नितीश ने इस फॉर्मेट में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications