Nitish Reddy Diet: युवा ऑलराउंडर नितीश रेड्डी का नाम पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बना हुआ है। रेड्डी ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ जो तूफान मचाया, उसे देखकर हर क्रिकेट फैन हैरान था। रेड्डी अपने प्रदर्शन के जरिए फैंस के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट का भी दिल जीतने में सफल हुए हैं। रेड्डी की जबरदस्त फिटनेस में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अहम रोल अदा कर रहे हैं। इस बात का खुलासा नितीश के पिता मुत्याला रेड्डी ने किया है। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि उनका बेटा पांड्या द्वारा बताए डाइट प्लान को फॉलो कर रहा है।
डाइट के मामले में पांड्या से सलाह लेते हैं नितीश रेड्डी
नितीश के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनका बेटा हार्दिक पांड्या द्वारा सुझाए डाइट प्लान को फॉलो करता है। नितीश नियमित रूप से अपने सीनियर खिलाड़ी से सलाह लेता है। गौरतलब हो कि नितीश रेड्डी को जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के लिए भी स्क्वाड में जगह मिली थी, लेकिन वो हर्निया की चोट के चलते उसमें हिस्सा नहीं ले पाए थे। इस चीज से उनके पिता को काफी दुख पहुंचा था, क्योंकि वो जानते थे कि राष्ट्रीय टीम में मौका मिलना इतना आसान नहीं होता।
हालांकि, चयनकर्ता नितीश रेड्डी की काबिलियत से अच्छे से वाकिफ थे। इसी वजह से उन्होंने रेड्डी को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह दी। रेड्डी ने मिले मौके का अब तक पूरा फायदा उठाया है और टीम के लिए मैच विनर बनकर सामने आए हैं।
उनके पिता ने आगे बताया कि नितीश अपने करियर के शुरुआती दिनों में फिटनेस और खेल पर फोकस करने के लिए विराट कोहली को फॉलो किया करते थे और उनसे प्रेरणाा लेते थे। लेकिन अब उनका मार्गदर्शन हार्दिक पांड्या कर रहे हैं।
बता दें कि 21 वर्षीय नितीश आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनधित्व करते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में उन्हें ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 34 गेंदों में 74 रन की धमाकेदार पारी खेली थी और गेंदबाजी में दो विकेट भी हासिल किए थे। भारत ने इस मैच को 86 रन से जीता था।