ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटने पर नितीश रेड्डी का हुआ जोरदार स्वागत, ढोल-ताशों की आवाज से गूंजा एयरपोर्ट; देखें वीडियो 

BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 28 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 28 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty

Nitish Reddy Gets Grand Welcome: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी भारत लौट चुके हैं। इसमें टीम के युवा ऑलराउंडर नितीश रेड्डी का नाम भी शामिल है। गुरुवार को रेड्डी जब अपने होमटाउन विशाखापत्तनम पहुंचे, तो उनका जोरदार तरीके से स्वागत हुआ। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार भारतीय टीम को 1-3 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। 10 सालों के बाद टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतने में नाकाम साबित हुई। हालांकि, ये सीरीज नितीश रेड्डी के लिए अच्छी रही। रेड्डी पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे।

उन्हें सीरीज के पांचों मैचों में खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 37.25 की औसत से 298 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल रहा। ये शतक मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में आया था। रेड्डी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का ये पहला शतक रहा और इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य भी स्टेडियम में मौजूद थे। रेड्डी ने अपनी इस शतकीय पारी से सभी का दिल जीता। गेंदबाजी में उन्होंने 4 विकेट भी हासिल किए।

नितीश रेड्डी का हुआ भव्य स्वागत

गुरुवार को जब रेड्डी विशाखापत्तनम एयरपोर्ट से बाहर आए, तो भारी संख्या में लोग उनका स्वागत करने के लिए मौजूद रहे। हर तरफ से ढोल और ताशों के बजने की आवाज सुनाई दे रही थी। रेड्डी को गले में बड़ा सा फूलों का हार पहनाकर ओपन जीप के जरिए एयरपोर्ट से बाहर ले जाया गया।

आप भी देखें ये वीडियो:

इंग्लैंड के खिलाफ एक्शन में दिखेंगे नितीश रेड्डी

नितीश रेड्डी अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज में एक्शन में नजर आ सकते हैं। इस सीरीज का आगाज 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है।

रेड्डी अपनी BGT वाली फॉर्म इस सीरीज में भी बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेंगे। हालांकि, ये देखने वाली बात होगी कि क्या दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर को इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना जाता है या नहीं। रेड्डी का अभी तक वनडे डेब्यू नहीं हुआ है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications