Top 3 Moments in Border-Gavaskar Trophy 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खत्म हो चुकी है। इस हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया। 5 मैचों की इस सीरीज में रोमांच अपने पूरे चरम पर रहा, जहां जोरदार टक्कर के बीच आखिरकार बाजी ऑस्ट्रेलिया के नाम रही।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं हुई जिसे हमेशा के लिए याद किया जाएगा। इस दौरान कुछ मजेदार मोमेंट्स रहे, तो कुछ ऐसे पल भी देखने को मिले, जो इस सीरीज के टॉप मोमेंट्स में शुमार किए जा सकते हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के टॉप-3 मोमेंट्स।
3.विराट कोहली के साथ सैम कोंस्टास की भिड़ंत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की ये सीरीज कुछ बड़ी राइवलरी के लिए भी जानी जाएगी। जिसमें कुछ खिलाड़ियों के बीच मैदान में जुबानी जंग देखने को मिली। इसमें सबसे खास जो घटना रही वो ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास और विराट कोहली के बीच की टक्कर रही। कोहली ने मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान सैम कोंस्टास को कंधा मार दिया था। जिसके बाद ये घटना काफी ज्यादा सुर्खियों में रही।
2.सैम कोंस्टास का जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छक्का
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में नाथन मैक्सवीनी को मौका मिला। इस युवा बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। इसके बाद मेलबर्न में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में 19 साल के सैम कोंस्टास को मौका मिला। इस युवा खिलाड़ी ने अपनी डेब्यू पारी में ही हैरान कर दिया। उन्होंने डेब्यू पारी में 60 रन की आकर्षक पारी खेली। इस पारी में भी सबसे बड़ा आकर्षण सैम कोंस्टास के द्वारा जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रिवर्स शॉट में लगाया गया छक्का रहा। जो बुमराह इस पूरी सीरीज में हर एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के लिए सबसे बड़ी पहेली बने, उसी बुमराह को ऐसे छक्का लगाना खास छाप छोड़ गया।
1.नितीश रेड्डी का मेलबर्न टेस्ट में शतक
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 निराशाजनक साबित हुई, लेकिन इस टेस्ट सीरीज की सबसे बड़ी खोज नितीश रेड्डी बने। टीम इंडिया के इस युवा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। जहां 22 साल के नितीश रेड्डी की मेलबर्न टेस्ट मैच की वो शतकीय पारी कभी नहीं भुलायी जा सकती है। नितीश रेड्डी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पहली पारी में 114 रनों की अहम पारी खेलकर इतिहास रच दिया था। जिसे इंडिन फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे।