3 मेहमान खिलाड़ी जिन्होंने AUS में नंबर 8 या उससे नीचे आकर बनाया सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर, नितीश रेड्डी ने किया कमाल  

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 4th Test Match: Day 4 - Source: Getty

Highest score by a visiting player batting at 8 or lower in Australia: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने एकमात्र पेस ऑलराउंडर के रूप में नितीश रेड्डी का चयन किया था । इस खिलाड़ी ने अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को पूरी तरह सही साबित किया है और मेलबर्न टेस्ट में मुश्किल समय में टीम इंडिया की लाज बचाने का काम किया। बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पारी मुश्किल में दिख रही थी, क्योंकि ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के रूप में दो बड़े विकेट गिर गए थे। ऐसे में नितीश रेड्डी ने एक छोर से मोर्चा संभाला और उन्हें वाशिंगटन सुंदर का अच्छा साथ मिला। इन दोनों ने शतकीय साझेदारी की, जिसकी मदद से भारत फॉलोऑन बचाने में कामयाब रहा और ऑस्ट्रेलिया के हाथ से बड़ी बढ़त का मौका भी छीन लिया। इस दौरान नितीश ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी बनाया।

Ad

नितीश रेड्डी ने साबित कर दिया कि वह अपनी बल्लेबाजी से बड़ी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने तीसरे दिन शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए, वहीं चौथे दिन आउट होने से पहले एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली और उसमें पाकिस्तान के यासिर शाह को पीछे छोड़ दिया। नितीश अब ऑस्ट्रेलिया में बतौर मेहमान बल्लेबाज नंबर 8 या उससे नीचे आकर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं । इस आर्टिकल में हम ऐसे ही टॉप 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में आकर नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।

3. यासिर शाह - 113 (एडिलेड, 2019)

साल 2019 में एडिलेड के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एक पारी और 48 रन से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 589/3 का स्कोर बनाया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने पहले 302 रन बनाए और फिर फॉलोऑन खेलकर 239 का स्कोर बनाया। इस दौरान पाकिस्तान की पहली पारी में जब ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज साबित हुए, तब नंबर 8 पर आकर यासिर शाह ने बेहतरीन शतक जड़ा था। उन्होंने 213 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 113 रन की पारी खेली थी।

2. नितीश रेड्डी - 114 (मेलबर्न, 2024)

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने अपने 7 विकेट 221 के स्कोर पर गंवा दिए थे। ऋषभ पंत के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए नितीश रेड्डी ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबरे ली। नितीश ने बेहतरीन शतक जड़ा और 189 गेंदों में 11 चौके व एक छक्के की मदद से 114 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में मेहमान बल्लेबाज के रूप में नंबर 8 या उससे नीचे आकर खेलते हुए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने में कामयाबी हासिल की।

Ad

1. मैट प्रायर - 118 (सिडनी, 2011)

ऑस्ट्रेलिया में बतौर मेहमान बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में नंबर 8 या उससे नीचे आकर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के मैट प्रायर के नाम दर्ज है। साल 2011 में सिडनी में खेले गए सीरीज के पांचवें मैच में इंग्लैंड ने बड़ी जीत दर्ज की थी और इसी मैच में इंग्लिश टीम की पहली पारी में मैट प्रायर ने नंबर 8 पर आकर 1130 गेंदों में 118 रन की पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications