Nitish Reddy scored special test hundred in Boxing day test: 21 साल के भारतीय ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऐतिहासिक शतक जड़ा है। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए नितीश ने अदभुत बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने इसी मैच में टेस्ट का पहला अर्धशतक भी जड़ा था। इसी दौरे पर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले नितीश पूरी सीरीज में लगातार अच्छी बल्लेबाजी करते आ रहे थे। उन्होंने लगभग हर मैच में अच्छी बल्लेबाजी की और गेंदबाजों का डटकर सामना किया, लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे थे।
नितीश रेड्डी ने तोड़ा 76 साल पुराना रिकॉर्ड
नितीश के टेस्ट करियर का ये पहला शतक है और उन्होंने इसमें कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपना शतक 21 साल और 216 दिन की उम्र में लगाया है। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने हैं। नितीशष ने दत्तू फडकर का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने 76 साल पहले 1948 में 22 साल और 46 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे कम उम्र में पहला टेस्ट शतक लगाने वाला भारतीय होने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 1992 में 18 साल और 256 दिन की उम्र में ही शतक जड़ दिया था। ऋषभ पंत इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने नितीश से कुछ दिन कम उम्र में शतक जड़ा है। पंत ने 2019 में 21 साल और 92 दिन की उम्र में सिडनी में शतक लगाया था।
नितीश ने लगाया मुश्किल परिस्थितियों में शतक
जब नितीश 85 के स्कोर पर थे तभी खराब रोशनी के कारण मैच रुका और फिर हल्की बारिश हो गई। चायकाल घोषित किया गया और फिर मौसम सही होने और दोबारा मैच शुरू होने में एक घंटे लग गए। नितीश को दोबारा आकर आंखें जमानी पड़ी। जब वह 97 के स्कोर पर थे तभी साथी वाशिंगटन सुंदर का विकेट गिर गया। 99 पर पहुंचे तो नौवां विकेट गिर गया। हालांकि, मोहम्मद सिराज ने किसी तरह तीन गेंद रोकी और अगले ओवर में चौका लगाकर नितीश ने शतक पूरा किया।