Indian batter scored five 30+ scores at #7 or lower in a Test series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 21 साल के नितीश कुमार रेड्डी के लिए काफी शानदार साबित हो रही है। भले ही उन्हें निचलेक्रम में बल्लेबाजी का मौका मिल रहा है, लेकिन हर पारी में वह अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। लगातार हर मैच में अच्छे प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने ऐसी लिस्ट में खुद को शामिल कर लिया है जिसमें उनसे पहले केवल तीन भारतीय बल्लेबाज ही थे। यह लिस्ट है एक टेस्ट सीरीज में सातवें नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए पांच बार 30 से अधिक रनों की पारी खेलने की। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।
#4 सैयद किरमानी
सबसे पहले यह कारनामा पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने किया था। 1977 के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी और इसी दौरे पर ही किरमानी ने आठ पारियों में सातवें से लेकर नौवें नंबर तक बल्लेबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 276 रन बनाए थे। किरमानी ने आठ में से छह पारियों में 30 से अधिक रनों का स्कोर बनाया था जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे।
#3 कपिल देव
1984 के अंत में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी और इस सीरीज में चार टेस्ट मैच खेले गए थे। कपिल देव ने सात से नौवें नंबर के बीच बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में 253 रन बनाए थे। उन्होंने छह पारियों में बल्लेबाजी की थी और केवल एक ही बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए थे। कपिल ने सीरीज में छह बार 30 प्लस का स्कोर बनाया जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे।
#2 ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने अपने पहले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धमाल मचाया था। 2018-19 के इस दौरे पर पंत पहली दो पारियों में 25 और 28 के स्कोर पर आउट हुए थे। इसके बाद उन्होंने 36, 30, 39, 33 और फिर नाबाद 159 रनों की पारियां खेली। उन्होंने सीरीज में खेली सात पारियों में 58 से अधिक की औसत के साथ 350 रन बनाए थे।
#1 नितीश रेड्डी
नितीश रेड्डी पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करने का मौका मिला। इस सीरीज में उन्होंने सातवें नंबर या उससे नीचे ही बल्लेबाजी की है। छह पारियों में उनके बल्ले से 250 से अधिक रन निकल चुके हैं।
अब तक केवल एक ही बार ऐसा हुआ है जब रेड्डी 30 से कम रन बनाकर आउट हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर उनके बल्ले से अब तक 41, 38*, 42, 42 और 16 के स्कोर निकले हैं। मेलबर्न में तो उन्होंने टेस्ट का पहला अर्धशतक भी लगाया है।