नितीश रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर नहीं इस खिलाड़ी को दिया शतक के लिए धन्यवाद, पिता को किया समर्पित

Photo Credit: X@BCCI Snapshots
Photo Credit: X@BCCI Snapshots

Nitish Reddy Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है, जो कि अब रोमांचक मोड़ पर है। पहले दो दिनों के खेल में रोहित शर्मा एंड कंपनी बैकफुट पर नजर आ रही थी। लेकिन मैच के तीसरे दिन नितीश रेड्डी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया, जिससे टीम इंडिया ने मैच में जबरदस्त वापसी की है। रेड्डी के इस शतक की चर्चा खूब जोरों-शोरो से हो रही है।

Ad

वहीं, नितीश रेड्डी ने शतक पूरा करने में उनकी मदद करने के लिए वाशिंगटन सुंदर की बजाय मोहम्मद सिराज का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने सिराज के लिए इंस्टाग्राम पर एक खास स्टोरी लगाई। रेड्डी ने सिराज को गले लगते हुए फोटो लगाई है और लिखा है कि मैं भी सिराज भाई में विश्वास करता हूं।

Ad

गौरतलब हो कि जब नितीश रेड्डी 99 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब जसप्रीत बुमराह के रूप में टीम इंडिया का 9वां विकेट गिर गया था। ऐसा लग रहा था कि रेड्डी अपना शतक पूरा करने से चूक जाएंगे। लेकिन मोहम्मद सिराज ने क्रीज पर उतरने के बाद अच्छे तरीके से पैट कमिंस के ओवर की आखिरी तीन गेंदों का सामना किया। इसके बाद रेड्डी ने बोलैंड के अगले ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया।

नितीश रेड्डी ने अपने पिता को समर्पित किया शतक

रेड्डी ने अपनी शतकीय पारी को अपने पिता को समर्पित किया है, जो इस यादगार पल को महसूस करने के लिए दर्शकों के बीच स्टेडियम में मौजूद भी रहे थे। रेड्डी ने जब शतक पूरा किया था, तो सबसे ज्यादा खुशी उन्हें ही हुई थी और वो भावुक हो गए थे।

रेड्डी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करके पिता को शतक समर्पित किया। फोटो में उनके पिता की आंखों से आंसू निकल रहे हैं और रेड्डी ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'यह आपके लिए है डैड।'

Ad

शतकीय पारी के बाद अब मालामाल होंगे नितीश रेड्डी

ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल पिच पर नितीश रेड्डी की साहस भरी पारी देखने के बाद आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, रेड्डी को इनाम के तौर पर 25 लाख रूपये मिलेंगे। रेड्डी घरेलू क्रिकेट में आंध्र की ओर से खेलते हैं। आईपीएल में भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं।

बता दें कि मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट खोकर 358 रन बना लिए। रेड्डी (105) और सिराज (2) क्रीज पर जमे हुए हैं। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से अभी 116 रन पीछे है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications