Nitish Reddy Name Confusion In First T20I : भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। भारत की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही काफी जबरदस्त रही। भारत की तरफ से दो खिलाड़ियों ने इस मैच में डेब्यू किया। मयंक यादव और नितीश रेड्डी को उनका पहला इंटरनेशनल मैच खेलने को मिला। इस दौरान नितीश रेड्डी के नाम को लेकर काफी कंफ्यूजन देखने को मिला। इसकी वजह यह थी कि नितीश रेड्डी जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उनकी जर्सी पर नितीश की बजाय 'नितेश' लिखा हुआ था।
नितीश रेड्डी की अगर बात करें तो आईपीएल 2024 के दौरान उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। इसी वजह से उनको इंडियन टीम में शामिल किया गया। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्हें खेलने का भी मौका मिला। इस दौरान नितीश रेड्डी ने गेंदबाजी में 2 ओवर में 17 रन दिए। जबकि बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 15 गेंद पर 16 रन बनाए।
नितीश रेड्डी के नाम को लेकर फैंस हुए कंफ्यूज
वहीं नितीश रेड्डी के नाम को लेकर काफी कंफ्यूजन भी देखने को मिला। जब वो बैटिंग करने के लिए आए तो उनकी जर्सी पर नाम की स्पेलिंग Nitish की बजाय Nitesh लिखी हुई थी। इसी वजह से फैंस कंफ्यूज हो गए कि उनका नाम नितीश है या नितेश है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। लोगों ने नितीश रेड्डी के नाम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में 127 रन ही बना सकी। जवाब में टीम इंडिया ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की और 11.5 ओवर में ही टार्गेट को हासिल कर लिया। भारत की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस तरह टीम इंडिया ने अब तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने गेंदबाजी में 3-3 विकेट लिए। जबकि बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या ने 16 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।