वेस्टइंडीज के प्रमुख बल्लेबाज को एनरिक नॉर्टजे की गेंद सिर में लगी, कनकशन का हुए शिकार

Nitesh
Photo Credit - Windies Cricket
Photo Credit - Windies Cricket

वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज क्रुमाह बोनर (Nkrumah Bonner) दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान कनकशन का शिकार हो गए। बोनर को प्रोटियाज टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे की गेंद सिर में लग गई और इसी वजह से वो फील्डिंग करने के लिए मैदान में नहीं उतरे।

क्रुमाह बोनर कैरेबियाई टीम की तरफ से तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरे। हालांकि एनरिक नॉर्ट्जे की एक तेज बाउंसर गेंद उनके हेलमेट के बैज पर लग गई। इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान फील्डिंग नहीं की और कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर पर कीरन पॉवेल ने उन्हें रिप्लेस किया।

मैदान में उतरने के बाद बोनर को पहली ही गेंद सिर में लग गई। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने बैटिंग की और 32 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए। कगिसो रबाडा ने उन्हें पवेलियन भेजा। इसके बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज ने उनके कनकशन की जानकारी दी।

आपको बता दें कि सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मुकाबले की शुरूआत हुई। हालांकि कैरेबियाई टीम के लिए पहला दिन अच्छा नहीं रहा। टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए मेजबान वेस्टइंडीज सिर्फ 97 रनों पर ही सिमट गई।

सलामी जोड़ी कप्तान ब्रैथवेट और शाई होप 15-15 रन बनाकर आउट हो गए। मिडिल ऑर्डर के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। जेसन होल्डर ने जरूर 20 रन बनाए लेकिन इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। इसके अलावा रहकीम कॉर्नवाल ने भी 13 रन बनाए। होल्डर ने किसी तरह वेस्टइंडीज को 97 के स्कोर तक पहुंचाया।

प्रोटियाज टीम की तरफ से एनरिक नॉर्ट्जे ने 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए और लुंगी एन्गिडी ने सिर्फ 19 रन देकर 5 विकेट लिए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि भारत को WTC Final में किस ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहिए

Quick Links

Edited by Nitesh