राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के नए कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आईपीएल (IPL) के आगाज से पहले अपनी कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि उन्हें राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी मिलेगी। इसके अलावा संजू सैमसन ने एम एस धोनी को लेकर भी बयान दिया और कहा कि धोनी जैसा कोई नहीं बन सकता है।
राजस्थान रॉयल्स की वेबसाइट पर इंटरव्यू के दौरान संजू सैमसन ने एम एस धोनी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वो धोनी की तरह नहीं बनना चाहते हैं क्योंकि कोई भी धोनी के जैसा नहीं हो सकता है। सैमसन ने कहा " मुझे नहीं लगता है कि कोई भी धोनी की तरह बन सकता है। मैं खुद के जैसा बनना चाहता हूं। संजू सैमसन पर्याप्त रहेंगे।"
ये भी पढ़ें: आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर रहने के बावजूद श्रेयस अय्यर को मिलेगी फुल सैलरी
संजू सैमसन आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे
पिछले सीजन खराब प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम से कुछ खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया था और कुछ नए नाम शामिल किये गए। कप्तान स्टीव स्मिथ को टीम से रिलीज कर दिया गया था और इसके बाद संजू सैमसन को कप्तान बनाया गया। इसके अलावा क्रिस मॉरिस को टीम में शामिल किया गया है। मॉरिस इससे पहले आरसीबी की टीम का हिस्सा थे। क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने काफी महंगी रकम में खरीदा और वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं।
आईपीएल का पहला मैच आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच 9 अप्रैल को होगा। राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ करेगी। सैमसन ने ये भी कहा कि वो राजस्थान रॉयल्स टीम का नेतृत्व करने के लिए बहुत उत्सुक हैं।
ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स को नहीं मिल रहा जोश हेजलवुड का रिप्लेसमेंट, चौंकाने वाली वजह