आईसीसी (ICC) द्वारा हर साल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया जाता है और जिस भी खिलाड़ी को विजेता घोषित किया जाता है, उसे सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी जाती है। साल 2023 के बेहतरीन प्रदर्शन के आधार आईसीसी द्वारा इस बार भी चार खिलाड़ियों को इस ट्रॉफी को जीतने के लिए नामांकित किया गया है, जिसमें भारत की तरफ से विराट कोहली और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड और पैट कमिंस को चुना गया है।
विराट कोहली
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्लेबाजी में खराब दौर साल 2022 के आखिरी चरण में खत्म हो गया और 2023 में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विराट ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 35 मैचों में 66.06 की औसत से 2048 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से वनडे फॉर्मेट में 1377 रन आये। 50 ओवरों के फॉर्मेट में उन्होंने पिछले साल जमकर रन बनाये और वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इसी टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।
रविंद्र जडेजा
प्रमुख भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए भी पिछला साल प्रदर्शन के लिए लिहाज बहुत ही शानदार रहा। बाएं हाथ के खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 35 मैचों में गेंदबाजी में 66 विकेट झटके और बल्लेबाजी में 613 रन बनाये। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 विकेट लेकर सीरीज जीत में अहम रोल अदा किया था। वनडे फॉर्मेट में जड्डू ने 31 विकेट लिए और 309 रन बनाये। हालाँकि, टी20 में उन्होंने सिर्फ दो ही मुकाबले खेले थे, जिसमें उनके नाम 2 विकेट और 23 रन दर्ज हैं।
ट्रैविस हेड
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने जितनी भी बड़ी सीरीज या फिर टूर्नामेंट जीते, उसमें ट्रैविस हेड का अहम योगदान रहा। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जबरदस्त शतक लगाकर अपनी टीम की खिताबी जीत में खास रोल अदा किया था, जबकि वनडे वर्ल्ड कप में चोट के कारण आधा टूर्नामेंट ना खेलने के बाद जबरदस्त वापसी की थी। हेड ने सेमीफाइनल और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को अपने दम पर जीत दिलाई थी और प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर साल 2023 में 31 मैचों में 1698 रन बनाये।
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की अगुवाई में साल 2023 में बड़ी उपलब्धियां हासिल की, जिसमें खुद कप्तान पैट कमिंस का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने 24 मैचों में 59 विकेट लिए और 422 रन भी बनाये। उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी का ख़िताब जीता, एशेज का सफलतापूर्व बचाव किया, वहीं वर्ल्ड कप का ख़िताब भी अपने नाम किया।
राचेल हीहो फ्लिंट ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की दो खिलाड़ी नामांकित
आईसीसी द्वारा महिला वर्ग में साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को राचेल हीहो फ्लिंट ट्रॉफी दी जाती है और इस बार भी कुछ जबरदस्त खिलाड़ी दावेदारों के रूप में सामने आईं हैं। श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू (24 मैच, 885 रन और 9 विकेट), ऑस्ट्रेलिया की एश्ली गार्डनर (29 मैच, 481 रन और 58 विकेट), बेथ मूनी (29 मैच, 1040 रन) और इंग्लैंड की नताली शीवर ब्रंट (18 मैच, 894 रन और 9 विकेट) ट्रॉफी जीतने की दौड़ में शामिल हैं।