WPL 2025 के फाइनल में लगेगा ग्लैमर का तड़का, अपने डांस मूव्स से घायल करने वाली हसीना करेगी परफॉर्म; हुई बड़ी घोषणा 

नोरा फतेही अपनी अदाओं का जादू फाइनल में दिखाएंगी (Photo Credit: Getty Images, WPL)
नोरा फतेही अपनी अदाओं का जादू फाइनल में दिखाएंगी (Photo Credit: Getty Images, WPL)

Nora Fatehi Performance MI-W vs DC-W Final WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग यानी WPL के तीसरे सीजन की दोनों फाइनलिस्ट टीमों के नाम सामने आ गए हैं। गुरुवार को खेले गए एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स पर एकतरफा जीत दर्ज की और दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दिल्ली की टीम ने लीग स्टेज में सबसे पहले फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था और यह लगातार उसका तीसरा खिताबी मैच होगा। पहली दो बार में उसे सफलता नहीं मिली लेकिन इस बार उसका प्रयास टाइटल अपने नाम करने का होगा। इस बीच 15 मार्च को होने वाले फाइनल मैच के लिए WPL की तरफ से बड़ी घोषणा की गई है और बॉलीवुड की हॉट हसीना अपने डांस का तड़का लगाकर एंटरटेन करेगी।

Ad

ब्रेबोर्न स्टेडियम में नोरा फतेही दिखाएंगी अपना जलवा

डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन का फाइनल मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है और अब मुकाबले के रोमांच के अलावा मैदान पर आए फैंस को बॉलीवुड की अदाकारा नोरा फतेही की अदाओं का जादू भी देखने को मिलेगा। नोरा को डांस के मामले में टॉप एक्ट्रेस में शामिल किया जाता है और वह अपने मूव्स से कई बार तहलका मचा चुकी हैं। इसी वजह से उनके परफॉरमेंस के कारण फाइनल का एंटरटेनमेंट और बढ़ जाएगा।

Ad

आपको बता दें कि WPL 2025 में यह पहला मौका नहीं है, जब कोई सेलिब्रिटी परफॉर्म करते नजर आएगा। इससे पहले कई अन्य सेलिब्रिटी भी अपनी कलाकारी दिखाकर फैंस का एंटरटेनमेंट कर चुके हैं। अब नोरा फतेही अपने डांस का तड़का लगाकर सीजन के फाइनल में अपनी हॉट अदाओं का तड़का लगाएंगी।

WPL फाइनल में दूसरी बार होगी मुंबई-दिल्ली की टक्कर

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खिताब के लिए जंग फैंस को एक बार फिर देखने को मिलने वाली है। इन दोनों ही टीमों के बीच लीग के पहले सीजन का फाइनल भी खेला था, तब बाजी हरमनप्रीत कौर की टीम ने मारी थी और मेग लैनिंग की साइड को निराश होना पड़ा था। हालांकि, इस बार लैनिंग चाहेंगी कि उनकी टीम कोई कमी ना छोड़े और मुंबई इंडियंस को हराकर अपना पहला खिताब जीतकर बदला पूरा करे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications